WTC Final 2023, India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का एक बड़ा आरोप लगाया है. बासित अली के अनुसार कंगारू टीम ने 15वें ओवर के करीब गेंद के साथ छेड़छाड़ की और इसी कारण भारत ने अपने 2 अहम विकेट भी गंवा दिए. अली ने इसको लेकर भारतीय टीम, मैच ऑफिशियल और कॉमेंटेटर्स द्वारा नोटिस नहीं किए जाने को लेकर भी हैरानी जताई.


बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मुकाबले को लेकर बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान 16 से 18 ओवरों के बीच गेंद से छेड़छाड़ के साफतौर पर सबूत मिलते हैं. पारी के 18वें ओवर में अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने गेंद का आकार बदलने के साथ इसे बदलने का फैसला किया. इसके बाद नई गेंद ले ली गई. यहीं से 30 पर 2 विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम ने 71 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. क्या अम्पायर को यह सारी चीजें दिखाई नहीं देती.


अली ने आगे कहा कि मैं हैरान हूं. BCCI इतना बड़ा बोर्ड है और क्या वह इसे नहीं देख सकते? इससे जाहिर होता है कि आपका ध्यान क्रिकेट की तरफ है ही नहीं. आप सिर्फ भारत के फाइनल में पहुंचने से ही खुश हैं. 15-20 ओवरों के बाद कोई भी ड्यूक गेंद रिवर्स स्विंग नहीं होती और यह लगभग 40 ओवरों तक रहती है.






पुजारा और कोहली के विकेट का किया जिक्र


अपने इस वीडियो में बासित अली ने चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के विकेट का जिक्र किया था. इसमें पुजारा जो गेंद को छोड़ने के दौरान बोल्ड हो गए. ग्रीन की इस गेंद पर साइन साइड पुजारा की तरफ थी और गेंद तेजी के साथ अंदर की तरफ आई. वहीं विराट कोहली जिस गेंद पर आउट हुए वह अचानक काफी तेजी के साथ बाउंस की थी.


 


यह भी पढ़ें...


T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज़ ही करेंगे 2024 टी20 वर्ल्ड कप को होस्ट, ICC ने किया कंफर्म