WTC Final: 'वह लीजेंड हैं, लेकिन कोच के रूप में ज़ीरो...', पूर्व पाक दिग्गज ने राहुल द्रविड़ पर बोला हमला
Rahul Dravid: मौजूदा भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने बड़ा हमला बोला है. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि राहुल द्रविड़ कोच के रूप में ज़ीरो हैं.
Indian Head Coach Rahul Dravid: भारतीय टीम इन दिनों लंदन के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है. मैच में तीन दिन पूरे हो चुके हैं और अब तक टीम इंडिया बैकफुट पर दिखाई दी है. टीम के खराब प्रदर्शन के बाद हेड कोच कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की लगातार आलोचना की जा रही है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने राहुल द्रविड़ पर तीखा हमला बोला है.
बासित अली ने कहा कि राहुल द्रविड़ कोच के रूप में बिल्कुल ज़ीरो हैं. जब उपर वाला अक्ल बांट रहा था, तब राहुल द्रविड़ कहां पहाड़ों के पीछे छुपे हुए थे. बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “भारत उसी वक़्त मैच हार गया था जब उन्होंने टॉस जीतने के बाद शुरुआती दो घंटों की चिंता करते हुए गेंदबाज़ी चुनी थी. जिस तरह की गेंदबाज़ी देखने को मिली, वो आईपीएल जैसी थी. लंच तक, भारतीय गेंदबाज़ इतने खुश दिख रहे थे कि जैसे उन्होंने मैच जीत लिया हो.”
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट ने आगे कहा, “भारत अब बस इतना कर सकता है कि उन्हें सस्ते में आउट कर के चौथी पारी में चमत्कार की उम्मीद कर सकता है. भारत ने जो 120 ओवर फील्डिंग की, उस दौरान मैंने केवल 2-3 खिलाड़ियों को फिट देखा- रहाणे, कोहली और जडेजा. बाकी सब थके हुए लग रहे थे.”
कोच के रूप में ज़ीरो है राहुल द्रविड़: बासिल अली
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने आगे कहा, “मैं राहुल द्रविड़ का बहुत बड़ा फैन हूं, हमेशा रहा हूं और रहूंगा. वह क्लास खिलाड़ी, एक लीजेंड है. लेकिन एक कोच के रूप में वह बिल्कुल ज़ीरो हैं. आपने भारत के लिए टर्निंग पिचें तैयार कीं. बस मुझे यह जवाब दें. जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तो क्या इसी तरह के विकेट थे? उनके पास उछाल भरी पिचें थीं, है ना? भगवान जानें वो क्या सोच रहे थे. जब उपर वाला अक्ल बांट रहा था तो पता नहीं कहा पहाड़ों के पीछे हुपे हुए थे.”
ये भी पढ़ें...