WTC Final: अश्विन को न खिलाने पर सुनील गावस्कर ने उठाया बड़ा सवाल- बोले AUS में पांच बाएं हाथ के बैटर...
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम रविंद्र जडेजा के रूप में सिर्फ एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी है. रोहित शर्मा ने अश्विन को प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना है.
R Ashwin: भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के ओवल में खेल रही है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला लेते हुए टीम की प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा का रूप में सिर्फ एक स्पिनर का चुनाव किया. उन्होंने टीम में चार तेज़ गेंदबाजों को तरजीह दी. इस पर पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से नाराज़ दिखाई दिए.
रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट पर लगातार इस बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अश्विन को क्यों प्लेइंग इलेवन से दूर रखकर बेंच पर बिठाया गया. मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में अश्विन नंबर वन बॉलर हैं. इसी बीच सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा, “ऑस्ट्रेलिया में पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं. इसमें डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, ट्रविस हेड, मिचेर स्टार्क और एलेक्स कैरी शामिल हैं. इसके बाद भी आपकी टीम में कोई ऑफ स्पिनर नहीं है. ऐसा क्यों? यह फैसला समझ से बाहर है.” साथ में कमेंट्र कर रहे हरभजन सिंह ने दिग्गज गावस्कर का समर्थन किया.
सौरव गांगुली ने भी रखी अपनी राय
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस पर अपनी राय पेश की. गांगुली ने कहा, “बीते कुछ सालों में उन्हें चार गेंदबाज़ों के साथ सफलता मिली है. उन्होंने टेस्ट मैच जीते हैं. हर कप्तान अलग होता है. रोहित और मैं अलग तरह से सोचते हैं. अगर आप मुझसे पूछेंगे, तो मेरे लिए अश्विन जैसे क्वालिटी गेंदबाज़ को बाहर रखना मुश्किल होगा.”
दादा ने आगे कहा, “अगर आपके पास टीम में हरभजन सिंह, अश्विन और अनिल कुंबले जैसे गेंदबाज़ हैं, फिर चाहे कंडीशन कैसी भी हो, उन्हें ज़रूर खिलाना चाहिए.” अश्विन को ना खिलाने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने भी अपनी राय पेश करते हुए कहा, “खेल के आगे बढ़ने के साथ साथ, मुझे लगता है कि पिच का रुख बदलेगा. अश्विन लेफ्टी बल्ल्बाज़ों को परेशान कर सकते थे, लेकिन वो टीम में नहीं हैं.”
ये भी पढ़ें...
WTC Final: पहला शतक लगाकर ट्रेविस हेड ने रचा इतिहास, ताबड़तोड़ पारी खेल इंडिया को बैकफुट पर ढकेला