WTC Final: उंगली की चोट से परेशान रहाणे, क्या अगली पारी में नहीं कर पाएंगे बैटिंग? खुद दिया बड़ा अपडेट
Ajinkya Rahane: भारतीय बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे WTC Final के तीसरे दिन चोटिल हो गए थे. बैटिंग के दौरान AUS कप्तान पैट कमिंस की गेंद रहाणे की उंगली पर लगी थी.
Ajinkya Rahane's Finger Injury Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के तीन दिन पूरे हो चुके हैं और अब तक ऑस्ट्रेलिया मैच में आगे दिखी है. वहीं, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए पहली पारी में 89 रनों का स्कोर बनाकर टीम को 296 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम किरादरा अदा किया. इसी दौरान उनकी उंगली में पैट कमिंस की गेंद से चोट लग गई थी. रहाणे की यह चोट टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकती है.
अब सवाल यह है कि क्या रहाणे दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी के लिए आएंगे या नहीं? इस बीच रहाणे ने खुद अपनी चोट को लेकर खुलासा किया. उन्होंने इस बात को भी साफ किया कि वो अगली पारी में बैटिंग कर पाएंगे या नहीं. रहाणे ने मैच के तीसरे दिन के बाद बताया, “दर्द है, लेकिन मैनेज करने लायक है. नहीं लगता कि इससे मेरी बैटिंग में कोई फर्क पड़ेगा, जिस तरह से मैंने बल्लेबाज़ी की उससे खुश हूं. अच्छा दिना था. हम 320-330 तक स्कोर के लिए देख रहे थे, लेकिन ओवरआल अच्छा दिन था.”
भारतीय बल्लेबाज़ ने आगे कहा, “बॉलिंग के लिहाज से हमने अच्छी गेंदबाज़ी की. सबने साथ दिया.” रहाणे ने आगे कैमरून ग्रीन के कैच के बारे में बात की, जिसके ज़रिए वो आउट हुए थे. उन्होंने कहा, “वहा बहुत शानदार कैच था. हम सब जानते हैं कि वह अच्छा फील्डर है. उसकी पहुंच बड़ी है. मैच में ऑस्ट्रेलिया कुछ आगे है.”
रहाण ने आगे कहा, “हमारे लिए इस पल में होना ज़रूरी है, सत्र दर सत्र खेलना है. अगले दिन का पहला घंटा अहम होगा. हम जानते हैं कि मजेदार चीज़ें हो सकती हैं. जडेजा ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, पैर के निशान ने उन्हें बाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ मदद की. अब भी लगता है कि विकेट से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी.”
ऑस्ट्रेलिया ने हासिल कर ली है 296 रनों की बढ़त
मैच के तीसरे दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट पर 123 रन बना लिए हैं. इसके ज़रिए कंगारू टीम ने 296 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
ये भी पढ़ें...