WTC Final 2023, IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच आज से (7 जून) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी भिड़ंत लंदन के केनिंग्टन ओवल में होगी. ICC ट्रॉफी के लिहाज से यह मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगा. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2013 में धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में आखिरी आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. वहीं इस मैच में किसकी जीत होगी. आइए जानते हैं. 


पिच रिपोर्ट


यह अपने 143 साल के लंबे इतिहास में जून के महीने में ओवल में आयोजित होने वाला पहला टेस्ट मैच होगा. मैच से पहले सामने आई तस्वीरों में ओवल की पिच ग्रीन दिख रही थी. अगर मैच में भी ऐसा ही विकेट देखने को मिला, तो यह तेज़ गेंदबाज़ों के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है. हालांकि, पिच का मिजाज मौसम पर काफी निर्भर करता है. 


वेदर रिपोर्ट 


मैच की शुरुआत आज 7 जून से होगी और इसका आखिरी दिन 11 जून को होगा. हालांकि, 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. शुरुआती तीन दिन यानी 7, 8 और 9 जून को बारिश की संभावना बिल्कुल ना के बराबर है, लेकिन तीसरे और चौथे दिन बारिश आने की प्रबल उम्मीद है. वहीं रिजर्व डे के दिन भी बारिश  का खतरा है. अब देखना होगा किया बारिश मैच में खलल डालती या फिर फैंस पूरे मैच का लुत्फ उठाएंगे. 


कौन सी टीम मार सकती है बाज़ी?


ओवल के मैदान पर दोनों ही टीमों के लिए परिस्थितियां अलग होंगी. ऐसे में यहां किसी एक टीम को विजेता नहीं कहा जा सकता है. एक ओर भारतीय टीम के खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट वाला आईपीएल खेलकर आ रहे हैं. दूसरी ओर, स्टीव स्मिथ सहित कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे. 


ऐसे में काउंटी क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को यहां फायदा मिल सकता है. भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा भी काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे. वहीं दोनों टीमों के इस मैदान के रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया यहां 38 टेस्ट खेल चुकी है, जिसमें टीम ने 7 में जीत दर्ज की है. इसके अलावा, भारतीय टीम ने इस मैदान पर 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने सिर्फ 2 में ही जीत दर्ज की है. 


यहां खेले गए अपने-अपने आखिरी मैच में इंडिया ने इंग्लैडं के खिलाफ 2021 में जीत दर्ज की थी. वहीं, 2019 में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज़ में खेले गए मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. अब देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इस मैच कौन सी जीत अपने नाम करती है. 


मोहम्मद शमी हो सकते हैं टॉप परफॉरमर


इस मैच में भारतीय पेसर मोहम्मद शमी काफी कारगर साबित हो सकते हैं. तस्वीरों में जिस तरह की ग्रीन पिच दिख रही थी, वो तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मददगार हो सकती है. ऐसे में शमी इस मैदान पर शानदार लय मे दिख सकते हैं. ओवल के पिच क्यूरेटर ने भी कहा था कि यहां बाउंस देखने को मिलेगी, जो शमी को मदद कर सकती है. अपनी शानदार सीम पोज़ीशन के बदौलत शमी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों के लिए काल बन सकते हैं.


ये भी पढ़ें...


WTC Final: साथी खिलाड़ियों ने एक शब्द में किया रोहित शर्मा को बयां, किसी ने कहा 'हिटमैन' तो कोई बोला 'बंटाई'