Oval Weather Report: बारिश बिगाड़ सकती है फाइनल का मज़ा, जानिए ओवल में पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम
WTC Final Weather Forecast: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच आज से लंदन के ओवल में खेला जाएगा. बारिश इस मैच का मज़ा किरकिरा कर सकती है. आइए जानते हैं मैच के दौरान लंदन का मौसम कैसा रहेगा.
![Oval Weather Report: बारिश बिगाड़ सकती है फाइनल का मज़ा, जानिए ओवल में पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम WTC Final 2023 IND vs AUS Oval Weather Report rain can interrupt the play know all five day weather here Oval Weather Report: बारिश बिगाड़ सकती है फाइनल का मज़ा, जानिए ओवल में पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/07/b77571a54ca42ce27ed96363b2b14c931686117995675582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WTC Final Weather Forecast For All Five Days: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून यानी आज से लंदन के ओवल में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार, इस मैच की शुरुआत दोपहर 3:00 बजे से होगी. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार WTC Final में पहुंची है. पहले संस्करण में भी टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तब भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि, उस मैच में बारिश ने भी खेल में खलल डाला था. क्या इस बार भी फाइनल में बारिश होगी? आइए जानते हैं कैसा रहेगा लंदन का मौसम.
शुरुआत के तीन दिन नहीं है बारिश का खतरा
मैच लंदन के ओवल में खेला जाना है. पिछले हफ्ते यहां मौसम बिना बरसात और धूप वाला रहा है. वहीं मैच के शुरुआती तीन दिन भी मौसम इसी तरह रहने की उम्मीद जताई जा रही है. शुरुआत तीन दिनों मे बारिश की संभावना बेहद कम है. ‘BBC weather’ की रिपोर्ट् के मुताबिक, पहले (7 जून) और दूसरे दिन (8 जून) बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है. दोनों ही दिन अधिक्तम तापमान 22 और लोवेस्ट 9 डिग्री के करीब रहेगा.
इसके बाद तीसरे दिन यानी 9 जून को करीब 2 प्रतिशत बारिश संभावना है. इस दिन सबसे अधिक तापमान 23 डिग्री और सबसे कम 13 डिग्री तक पहुंचे की उम्मीद है. इस दिन भी धूप खिली रहेगी. ऐसे में शुरुआती तीन दिनों तक बारिश खेल में खलल नहीं डालेगा, ऐसी उम्मीद है.
आखिरी के दो दिन बारिश कर सकती है खेल खराब
वहीं मैच के चौथे दिन 10 जून शनिवार को करीब 35 प्रतिशत बारिश आने की संभावना है. ऐसे में चौथे दिन बारिश खेल में बाधा डाल सकती है. इस दिन का अधिक्तम तापमान 26 और लोवेस्ट 16 डिग्री के करीब रहेगा.
इसके बाद, मैच के आखिरी दिन 11 जून को भी बारिश आने की प्रबल संभवना है. इस दिन करीब 34 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. आखिरी दिन देर तक बारिश हो सकती है, जिससे लगभग पूरे दिन का खेल खराब हो सकता हैं. हालांकि 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है, लेकिन इस दिन भी बारिश की संभावना जताई गई है. इस दिन करीब 45 प्रतिशत बारिश के आसार हैं.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)