WTC Final 2023: टीम इंडिया की हार का आईपीएल कितना जिम्मेदार? सिराज-शमी जैसे खिलाड़ियों को नहीं मिला आराम
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की हार का सबसे बड़ा कारण खराब गेंदबाजी भी रहा जिसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पूरी तरह से हावी दिखाई दिए.
India vs Australia, WTC Final 2023: भारतीय टीम का एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण के फाइनल मुकाबले में उन्हें 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम की इस हार की सबसे बड़ी वजह तैयारियों में कमी बताई जा रही है. इसमें टीम के 2 प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को इस मुकाबले पहले आराम ना मिलना भी कहा जा रहा. जिसमें दोनों ही गेंदबाज आईपीएल के 16वें सीजन में खेलने के बाद सीधे इस मैच में खेलने पहुंचे थे.
आईपीएल के 16वें सीजन में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने काफी ज्यादा गेंदबाजी की थी. दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए प्रमुख गेंदबाज की भूमिका निभा रहे थे. मोहम्मद शमी ने गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए 17 मैचों में 65 ओवरों की गेंदबाजी की थी. वहीं मोहम्मद सिराज ने 14 मैचों में 50 ओवरों की गेंदबाजी की थी.
पूरे टूर्नामेंट के दौरान इतनी अधिक गेंदबाजी करने के बाद दोनों ही गेंदबाजों को WTC फाइनल मुकाबले से पहले वह आराम नहीं मिल सका जिसकी उन्हें जरूरत थी. इसका असर उनकी गेंदबाजी पर भी देखने को मिला. जिसमें शमी ने पूरे मैच में लगभग 45 ओवरों की गेंदबाजी की जबकि सिराज ने लगभग 48 ओवर फेंके. सिराज ने आईपीएल के 16वें सीजन में कुल 19 विकेट जबकि शमी ने 28 विकेट हासिल किए थे.
सिराज ने अपनी गेंदबाजी से जरूर किया प्रभावित
WTC फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी के दम पर जरूर सभी को प्रभावित किया. सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 4 अहम विकेट हासिल किए थे. हालांकि शमी इस मामले में थोड़ा पीछे जरूर दिखाई दिए. आईपीएल के 16वें सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी इस अहम मुकाबले में कुल 4 विकेट ही अपने नाम करने में कामयाब हो सके.
यह भी पढ़ें...