WTC Final, Travis Head Wicket: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन शुरुआत तरीके से शुरुआत की. पहले दिन का खेल पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा था. दूसरे दिन की शुरुआत होने के साथ ट्रेविस हेड ने अपने 150 रन पूरे करने में अधिक समय नहीं लगाया. लेकिन उनके खिलाफ भारतीय मोहम्मद सिराज और शमी अलग रणनीति के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए.


ट्रेविस हेड के खिलाफ सिराज और शमी ने शॉर्ट गेंदबाजी की जिसे खेलने में वह काफी असहज नजर आए. सिराज ने लगातार शॉर्ट बॉल करते हुए हेड को गलत शॉट खेलने पर मजबूर कर दिया. 163 के निजी स्कोर पर हेड पहले से सिराज की गेंद खेलने के लिए ऑफ स्टंप की तरफ चले गए, इसके बाद गेंद को फ्लिक करने के प्रयास में वह अपना कैच विकेटकीपर केएल भरत को थमा बैठे.






हेड के खिलाफ इस रणनीति के तहत गेंदबाजी करने में भारतीय टीम ने मुकाबले में जरूर देर कर दी. पहले दिन के खेल के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी कॉमेंट्री करते समय कहा हेड की शॉर्ट बॉल के खिलाफ कमजोरी को लेकर बात करते हुए नजर आए थे.


WTC फाइनल में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने ट्रेविस हेड


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अपनी 163 रनों की शतकीय पारी के दम पर कई नए रिकॉर्ड जरूर बनाए. हेड ने स्मिथ के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 285 रनों की साझेदारी की. यह ऑस्ट्रेलिया की भारत के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में किसी भी विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी थी.


 


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: आईसीसी से पीसीबी ने की ये डिमांड, तो बीसीसीआई बोली,- 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पैसा चाहिए...'