WTC Final 2023: भारत ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, प्लेइंग इलेवन में अश्विन को नहीं मिली जगह
India vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. भारत इस मुकाबले में 4 तेज गेंदबाजों के साख खेलने उतरा है.
![WTC Final 2023: भारत ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, प्लेइंग इलेवन में अश्विन को नहीं मिली जगह WTC Final 2023 India won the toss and decided to bowl Against Australia See Playing 11 WTC Final 2023: भारत ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, प्लेइंग इलेवन में अश्विन को नहीं मिली जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/07/6e54b58e93918318588c23e4ff03ea4d1686129270557582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WTC Final 2023, India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला आज से लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. टीम इंडिया ने मौसम को ध्यान में रखते हुए इस मुकाबले में 4 तेज गेंदबाज और 1 स्पिन गेंदबाज के साथ खेलने का फैसला किया है. ऐसे में रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेने के बाद कहा कि हम मौसम को ध्यान में रखते हुए यह फैसला ले रहे हैं. मुझे नहीं लगता है कि पिच में कोई खास बदलाव देखने को मिलेगा. आपको टॉप पर पहुंचने के लिए बेहतर खेलना पड़ता है. हम 4 तेज गेंदबाजों और एक स्पिन गेंदबाज के साथ मैदान पर उतर रहे हैं. अश्विन को बाहर रखने का फैसला हमारे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. वह पिछले कई सालों से हमारे लिए एक मैच विनर खिलाड़ी की भूमिका अदा कर रहे हैं.
रोहित ने आगे कहा कि आपको हालात के अनुसार फैसला लेना पड़ता है जो टीम के लिए बेहतर साबित हो. वहीं रोहित ने रहाणे की प्लेइंग 11 में वापसी पर कहा कि वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और 80 से अधिक टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने टेस्ट में काफी बेहतर किया है.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस मुकाबले में टॉस के बाद कहा कि हम भी इस मैच में पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. मुझे नहीं लगता इससे कोई अधिक फर्क पड़ने वाला है. खेल के चौथे और 5वें दिन जरूर थोड़ा स्पिन देखने को मिल सकती है. इस विकेट पर थोड़ी घास है और बोलेंड हमारे लिए उपयोगी गेंदबाज साबित हो सकते हैं.
यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया - डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचल स्टार्क, नाथन ल्योन, स्कॉट बोलेंड.
यह भी पढ़ें...
Oval Weather Report: बारिश बिगाड़ सकती है फाइनल का मज़ा, जानिए ओवल में पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)