Rohit Sharam In One Word: भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही है. इस बार टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. खिताबी मुकाबले में इस बार टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. इससे पिछले संस्करण के फाइनल में विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी. हालांकि, तब टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. फाइनल से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा को एक शब्द में बयां किया है.


रोहित शर्मा को सबने अलग-अलग नाम दिए. किसी खिलाड़ी ने उन्हें हिटमैन कहा था तो किसी खिलाड़ी ने मुंबई की लोकल भाषा में रोहित शर्मा को बंटाई कहा. इसी तरह से साथी खिलाड़ियों ने अपने कप्तान के लिए अच्छे शब्दों का इस्तेमाल किया. आईसीसी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सबने कप्तान का एक शब्द में नामकरण किया. 


एक शब्द में ऐसे रोहित शर्मा को किया बयां


वीडियो में सबसे पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएस भरत दिखाई दिए. उन्होंने रोहित शर्मा को ‘रिलैक्सड’ कहा. इसके बाद तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने कप्तान को ‘पुलर’ यानी खिंचाई करने वाला बताया. इसके बाद वीडियो में सीमर मोहम्मद शमी और बल्लेबाज़ शुभमन गिल दिखाई दिए. दोनों ने ही रोहित शर्मा को उनके मशहूर नाम ‘हिटमैन’ से पुकारा. 


फिर वीडियो में भारतीय टेस्ट टीम के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा, जिन्होंने रोहित को सबसे अधिक टैलेंटेड प्लेयर बताया. भारतीय स्पिनर अश्विन ने रोहित शर्मा के लिए अलग हटकर ‘क्लास’ शब्द का इस्तेमाल किया. इसी के साथ तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर ने उन्होंने मुंबई की लोकल भाषा में बंटाई कहा. आईसीसी ने इस वीडियो को कैप्शन देत हुए लिखा था, “आप एक शब्द में रोहित शर्मा कैसे डिस्क्राइब करेंगे?”






आज से खेला जाएगा खिताबी मुकाबला


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आज यानी 7 जून, बुधवार से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार, मैच की शुरुआत दोपहर तीन बजे से होगी. इस मैच के ज़रिए टीम इंडिया 10 साल से चले आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर सकती है. 


 


ये भी पढ़ें...


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले डब्लूटीसी फाइनल से जुड़ी हुई हर जानकारी एक क्लिक में जानें