'BCCI ने कोहली के साथ की नाइंसाफी', WTC फाइनल के दौरान दिग्गज ने विराट को कप्तानी हटाए जाने को बताया गलत
India vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के दौरान कोहली की कप्तानी को लेकर फिर से चर्चा देखने को मिली. दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जस्टिन लैंगर ने BCCI पर इसको लेकर निशाना साधा.

Virat Kohli Captaincy, WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के विवाद को लेकर चर्चा देखने को मिली. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जस्टिन लैंगर ने पहले दिन कॉमेंट्री के दौरान कहा कि विराट से कप्तानी छीनकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनके साथ काई नाइंसाफी की है.
WTC फाइनल मुकाबले में इंग्लिश कॉमेंट्री टीम के सदस्यों में शामिल जस्टिन लैंगर ने कहा विराट कोहली की कप्तानी को याद करते हुए कहा कि मुझे उनका आक्रामक अंदाज काफी पसंद है. BCCI ने उनके साथ नाइंसाफी की और मैं इसको लेकर कुछ भी सुनना पसंद नहीं करूंगा. यदि वह वनडे में कप्तानी जारी रखना चाहते थे, तो उन्हें ऐसा करने देना चाहिए था. ऐसा कुछ भी नहीं जो विराट के खिलाफ मुझे लगता है. उनका एग्रेशन, उनका पैशन और उनकी बैटिंग सभी शानदार है और वह एक बेहतरीन कप्तान थे.
Former Australia coach Justin Langer says Virat Kohli was an amazing captain, he loved his aggression.
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 7, 2023
BCCI did injustice to him, and I do not want to hear anything else. If he wanted to keep the ODI captaincy, he should have been allowed to do that out of respect. #WTCFinal pic.twitter.com/9raLRIvxHx
जिस समय विराट कोहली ने भारतीय टीम के तीनों ही फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ी थी तो BCCI के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौरव गांगुली संभाल रहे थे. वह भी इस समय WTC फाइनल में कॉमेंट्री पैनल में शामिल हैं. हालांकि जब लैंगर ने यह बात कही तो उस समय उनके साथ नासिर हुसैन और रवि शास्त्री कॉमेंट्री कर रहे थे.
विराट कोहली अब तक भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान
टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की. कोहली अभी तक भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 68 मुकाबलों में से 39 में जीत हासिल की है जबकि सिर्फ 16 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें...
2023 वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, ICC CEO ने दी अहम जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

