(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs AUS Final: फाइनल मुकाबले में अंपायर को जोड़ने पड़ गए हाथ, जानिए आखिर क्यों करना पड़ा ऐसा
WTC 2023 Final: अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ को साइट स्क्रीन के सामने बैठे दर्शकों को हटाने के लिए उनके हाथ जोड़कर विनती करनी पड़ी. अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
WTC Final 2023, India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. फाइनल मुकाबले में अब तक कंगारू टीम का पलड़ा पूरी तरह से भारी दिखाई दिया है. तीसरे दिन के खेल के दौरान एक ऐसा नजारा सभी को देखने को मिला जिसमें मैदान अम्पायर रिचर्ड इलिंगवर्थ हाथ जोड़ते हुए नजर आए.
तीसरे दिन के खेल के दौरान जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उस समय साइट स्क्रीन पर कुछ हलचल देखने को मिली. इस दौरान स्मिथ ने इसकी शिकायत मैदानी अम्पायर रिचर्ड इलिंगवर्थ से की. जिन्होंने मैच देखने आए फैंस को हटाने का इशारा किया. इसके बाद फैंस के वहां से नहीं हटने पर इलिंगवर्थ को उनसे हाथ जोड़कर अपील करनी पड़ी. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
— No-No-Crix (@Hanji_CricDekho) June 9, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने दिया भारत को 444 रनों का विशाल लक्ष्य
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे दिन के खेल के दूसरे सत्र में अपनी दूसरी पारी को 270 रनों पर घोषित करने के साथ भारत को इस मुकाबले में 444 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में एलेक्स कैरी ने शानदार 66 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा मार्नश लाबुशेन और मिचेल स्टार्क के बल्ले से भी 41-41 रनों की पारी देखने को मिली.
पहली पारी में शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड 18 जबकि स्टीव स्मिथ 34 रनों की ही पारी खेलने में कामयाब हो सके. भारत की तरफ से दूसरी पारी में गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने 3 जबकि उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. भारत यदि यह लक्ष्य हासिल करने में कामयाब होता है तो यह टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज होगा.
यह भी पढ़ें...