ICC World Test Championship Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. टीम के अहम खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत चोटिल होने की वजह से खिताबी मुकाबले में नहीं खलेंगे. यह दोनों खिलाड़ी रिहैब कर रहे हैं. वहीं मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं खेलेंगे. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया खिलाफ सीरीज के दौरान श्रेयस चोटिल हो गए थे. उन्हें फिट होने में करीब 5 महीने का वक्त लग सकता है. वहीं, अब आईपीएल 2023 सीजन की शुरुआत होने में एक सप्ताह बाकी है. जिसमें टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी भाग लेंगे. अगर आईपीएल में भारत का कोई और खिलाड़ी अब चोटिल हुआ तो टीम इंडिया के मुश्किलें बढ़ जाएंगी.


खिलाड़ियों की चोट बढ़ा देगी मुश्किलें


आईपीएल 2023 में अगर टीम इंडिया का कोई खिलाड़ी चोटिल हुआ तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत की मुसीबत बढ़ जाएगी. ऐसी स्थिति में टीम मैनेजमेंट के आगे फ्लेइंग इलेवन चुनना मुश्किल हो जाएगा. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. भारतीय खिलाड़ियों की खराब फॉर्म भी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को देखते हुए मुसीबत बनी हुई है. ऐसे में खिलाड़ियों की बढ़ती चोटों ने भारत की समस्या को दोगुना कर दिया है. 


प्लेइंग-11 चुनना होगा मुश्किल


जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर रह सकते हैं. बुमराह की पीठ की सर्जरी हुई है और वह न्यूजीलैंड में हैं. वह रिहैब कर रहे हैं. उन पर विश्व टेस्ट चैंपियन फाइनल समेत वर्ल्ड कप से बाहर होने पर खतरा मंडरा रहा है. यही हाल कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए ऋषभ पंत का है. वहीं, अब श्रेयस अय्यर की पीठ की चोट ने भारत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पीठ की चोट से निजात पाने के लिए अय्यर को करीब 5 महीने का वक्त लग सकता है. ऐसे में वह भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर रहेंगे. इस बीच आईपीएल 2023 में अगर टीम इंडिया का एकाध टेस्ट खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो भारत को फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन चुनने में काफी दिक्कत होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से लंदन के द ओवर मैदान पर खेला जाएगा. 


यह भी पढ़ें:


आईपीएल 2023 में CSK के ये खिलाड़ी विषम परिस्थितियों में भी करेंगे कमाल, देखें लिस्ट