WTC 2023 Final: रोहित शर्मा के DRS लेने के लिए अनोखे तरीके ने सभी को चौंकाया, वीडियो वायरल
India vs Australia: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में मार्नश लाबुशेन के खिलाफ DRS लेने के लिए अंपायर की तरफ बिना देखे ही इशारा किया.
WTC Final 2023, India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल मुकाबले का आगाज हो चुका है. दोनों टीमों के बीच में यह ऐतिहासिक मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. खेल के पहले सत्र के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के DRS लेने के तरीके का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 2 के स्कोर पर उस्मान ख्वाजा के रूप में दे दिया था. इसके बाद बल्लेबाज करने उतरे मार्नश लाबुशेन शुरुआत में काफी संघर्ष करते हुए नजर आए. लेकिन वह सिराज और शमी के पहले स्पेल को निकालने में कामयाब रहे. वहीं दूसरे छोर से डेविड वॉर्नर ने अपनी नजरें जमाने के साथ तेजी से रन बनाना शुरू किया.
शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम ने इस मुकाबले में चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया है. इसी बीच शार्दुल के एक ओवर के दौरान मार्नश लाबुशेन के खिलाफ LBW की अपील हुई लेकिन मैदान अंपायर ने उसे नकार दिया. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने केएस भरत और शार्दुल से बात करने के बाद अंपायर की तरफ बिना देखे अपने दोनों हाथ पीछे करते हुए DRS लेने का इशारा किया. अब रोहित के इस अंदाज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
लाबुशेन को शमी ने दूसरे सत्र की शुरुआत में ही भेजा पवेलियन
मार्नश लाबुशेन इस अहम मुकाबले में डेविड वॉर्नर के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी करने में कामयाब रहे. इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सुबह के पहले कठिन सत्र को आसानी के साथ निकालने में कामयाब रहे. हालांकि दूसरे सत्र का खेल शुरू होने के साथ लाबुशेन को मोहम्मद शमी ने अपनी शानदार गेंद पर बोल्ड करते हुए पवेलियन भेज दिया. लाबुशेन 62 गेंदों में 26 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.
यह भी पढ़ें...
WTC Final से पहले स्टीव स्मिथ और नाथन ल्योन ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा