WTC Final: शुभमन गिल के विकेट पर कप्तान रोहित शर्मा ने जताई नाराजगी, IPL का उदाहरण देकर ICC को दी बड़ी नसीहत
IND vs AUS: भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में भारतीय टीम की हार का बड़ा कारण खराब बल्लेबाजी रही.
Rohit Sharma Reaction On Shubman Gill Wicket: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में 209 रनों से मात देने के साथ गदा अपने नाम कर ली. भारतीय टीम ICC WTC के फाइनल में लगातार दूसरी बार पहुंची थी. लेकिन उसे दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में खेल के चौथे दिन जब भारतीय टीम 444 रनों का पीछा करने उतरी तो उस समय शुभमन गिल के विकेट ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी थी. अब इसपर कप्तान रोहित शर्मा ने मैच खत्म होने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए आईसीसी को बी बड़ी नसीहत दी है.
भारतीय टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उस समय शुभमन गिल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर सकारात्मक तरीके से बल्लेबाजी करना शुरू किया. दोनों ने तेजी के साथ स्कोर को 41 रनों पर पहुंचा दिया. इसी बीच स्कॉट बोलैंड की एक गेंद पर गिल के बल्ले का किनारा लगकर स्लिप पर चली गई. इसे कैमरन ग्रीन ने लपका तो लेकर कैच क्लियर ना होने की वजह से तीसरे अम्पायर की मदद ली गई. रिप्ले में देखने पर ऐसा लगा कि गेंद मैदान से छू रही है, लेकिन अम्पायर ने गिल को आउट दे दिया.
इस फैसले को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने तुरंत मैदानी अम्पायर से अपनी निराशा को व्यक्त किया था. अब उन्होंने इस मुकाबले के खत्म होने के बाद प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि तीसरे अम्पायर को इस विकेट के लिए अपना फैसला देने से पहले और अधिक रिप्ले देखने के चाहिए थे. उन्होंने फैसला काफी ज्यादा जल्दबाजी में लिया. आईपीएल में हमारे पार 10 कैमरा एंगल होते हैं. लेकिन आईसीसी जैसे इवेंट वह भी फाइनल मुकाबले में और अधिक बेहतर एंगल से इसे देखा जाना चाहिए था.
गिल ने इस मुकाबले की दोनों पारियों में किया निराश
आईपीएल के 16वें सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले शुभमन गिल से सभी भारतीय फैंस को इस अहम मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन गिल ने सभी को निराश करते हुए पहली पारी में जहां 13 रन बनाए वहीं दूसरी पारी में वह सिर्फ 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. गिल को दोनों ही पारियों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने पवेलियन भेजने का काम किया.
यह भी पढ़ें...