India vs Australia, WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा है. दोनों ही टीमों के बीच में यह मुकाबला 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इस अहम मैच से पहले हुई पत्रकार वार्ता के दौरान के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यह साफ कर दिया कि उनका इरादा बतौर कप्तान 1 से 2 आईसीसी ट्रॉफी जीतने का है.
रोहित ने अपने बयान में कहा कि मुझे जिम्मेदारी दी गई है कि मैं भारतीय क्रिकेट को आगे लेकर जाऊं. हम खिताब जीतने के लिए खेलते हैं. मैं बतौर कप्तान 1 से 2 आईसीसी खिताब जीतना चाहता हूं. इस मुकाबले में जो टीम अगले 5 दिन बेहतर तरीके से दबाव और परिस्थितियों को संभालने में कामयाब होगी उसका पलड़ा भारी रहेगा.
वहीं रोहित ने द ओवल मैदान की पिच को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि यहां पर पिच में लगातार बदलाव देखने को मिलता है. पिच कैसा खेलेगी इसके बारे में मुझे कुछ नहीं पता. मैं अभी अश्विन के टीम में शामिल होने की संभावनाओं को नकार नहीं सकता. हम कल पिच को देखने के बाद फैसला लेंगे कि क्या टीम चुननी है.
वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर रोहित ने दिया यह जवाब
भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल के 16वें सीजन के खत्म होने के ठीक बाद यह अहम मुकाबला खेलने उतरेंगे. ऐसे में खिलाड़ियों की थकान को लेकर पूछे गए सवाल पर रोहित ने जवाब देते हुए कहा कि आप एक खिलाड़ी के तौर पर पुरानी गलती नहीं दोहराना चाहते हैं. हम पिछले कई सालों से आईपीएल खेल रहे हैं. हमें पता नहीं कब आराम मिला था. इसीलिए वर्कलोड मैनेजमेंट है. अगर खिलाड़ी चाहते हैं तो उन्हें आराम दिया जाता है. ये कुछ नया नहीं है. हम इसके आदी हो गए हैं. टीम मैनेजमेंट वर्कलोड पर ध्यान दे रहा है.
यह भी पढ़ें...