WTC Final 2023: तो क्या नॉट आउट थे शुभमन गिल? अंपायर पर लगा टीम इंडिया के साथ चीटिंग का आरोप
India vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 444 रनों का लक्ष्य मिला है. गिल ने रोहित के साथ मिलकर टीम को एक तेज शुरुआत दी लेकिन उनके विकेट से अब विवाद खड़ा हो गया.
WTC Final 2023, India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में तीसरे अम्पायर के फैसले को लेकर विवाद छिड़ गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे दिन के खेल में अपनी दूसरी पारी 270 रनों के स्कोर पर घोषित करते हुए भारत को 444 रनों का लक्ष्य दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने सकारात्मक तरीके से खेलते हुए तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया. इसी बीच गिल के विकेट को लेकर तीसरें अम्पायर पर ट्विटर यूजर्स चीटिंग करने का आरोप लगा रहे हैं.
भारतीय टीम का स्कोर जब 41 रन पहुंचा था तो स्कॉट बोलैंड की एक गेंद पर गिल के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और स्लिप में खड़े कैमरन ग्रीन ने कैच को पकड़ा. लेकिन इस दौरान मैदानी अम्पायर ने इस कैच पर संदेह होने की वजह से उन्होंने तीसरे अंपायर की तरफ जाने का फैसला किया.
इस मुकाबले में तीसरे अंपायर की भूमिका अदा कर रहे रिचर्ड केटलबर्ग ने जब रिप्ले देखा तो उसमें उन्होंने गिल को आउट करार दिया. इस फैसले को लेकर अब फैंस के साथ कई पूर्व खिलाड़ियों ने सवाल खड़े करना शुरू कर दिए हैं. दरअसल रिप्ले देखने पर गेंद मैदान पर लग रही थी. तीसरे अम्पायर के इस फैसले को लेकर कप्तान रोहित शर्मा भी काफी नाराज नजर आए और उन्होंने इसको लेकर मैदान अम्पायर से भी उस समय बात की.
Fingers underneath? Really?? Seriously?? Are u blind...??? Fingers are on the side of the ball.. the ball has touched the ground... #INDvsAUS #ICCWorldTestChampionship pic.twitter.com/KYmqfyZDEL
— mark rufus (@markrufus007) June 10, 2023
It was a great effort from Cameron Green but it is the moment immediately after the catch is taken, when the hand turns, that must cause Shubman Gill to be very disappointed.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) June 10, 2023
The problem with reviews and with enhance cameras is you’re always going to see some part of the ball on the grass even though the player feels they have it under control. Not easy for the umpire #AUSvIND
— Isa Guha (@isaguha) June 10, 2023
So was freeze frame. https://t.co/HSBxCOJV3U pic.twitter.com/NcVzl8TUTi
— North Stand Gang - Wankhede (@NorthStandGang) June 10, 2023
Third umpire watching the replay before pressing out 🤦 #WTCFinal pic.twitter.com/ZTFeGsihpC
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 10, 2023
Third umpire while making that decision of Shubman Gill.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 10, 2023
Inconclusive evidence. When in doubt, it’s Not Out #WTC23Final pic.twitter.com/t567cvGjub
Ravi Shastri said " If it was Steve Smith in place of Shubman Gill, Umpire would have given this as Not Out (laughs)#INDvsAUS #WTCFinal #WTC23Final #Gill pic.twitter.com/ALBPNoYGru
— 👑👌🌟 (@superking1816) June 10, 2023
Unlucky Shubman Gill.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 10, 2023
It should've been Not Out. pic.twitter.com/CSxFzB1xc0
It was Clearly NOT OUT but Richard KettleBorough is Blind in case of Indian players. Bad luck for Gill #WTCFinal
— Amit Singh (@RockstarAmit) June 10, 2023
Le Indians* : pic.twitter.com/8XrM0Kzu3b
गिल दूसरी पारी में सिर्फ 18 रन बनाकर लौटे पवेलियन
शुभमन गिल ने इस मुकाबले में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की थी. वह खराब गेंदों पर रन बनाने का कोई भी मौका नहीं चूक रहे थे. लेकिन गिल 19 गेंदों में 18 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. वहीं पहली पारी में गिल के बल्ले से 13 रनों की पारी देखने को मिली थी.
यह भी पढ़ें...
WTC फाइनल में भी खली ऋषभ पंत की कमी, अहम मौके पर फिर नहीं चला केएस भरत का बल्ला