WTC Final 2023: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. फाइनल से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल तो इस बात को लेकर है कि इंडिया दो स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरेगी या फिर चार तेज गेंदबाजों को मौका दिया जाएगा. अश्विन, अक्षर और उमेश यादव वो तीन खिलाड़ी हैं जो कि एक स्पॉट के लिए फाइट कर रहे हैं.


बीते कुछ सालों में रवींद्र जडेजा ने बल्ले से शानदार फॉर्म दिखाया है. जडेजा बतौर ऑलराउंडर तीनों ही फॉर्मेट में कप्तान और कोच की नंबर वन च्वाइस रहते हैं. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों डिपार्टमेंट में ही अश्विन से बेहतर प्रदर्शन किया है. इसलिए भी जडेजा का खेलना तो तय है. 


गेंदबाजी डिपार्टमेंट में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी टीम इंडिया के फ्रंट लाइन बॉलर्स होंगे. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर का भी खेलना लगभग तय है. शार्दुल गेंद को स्विंग करवाने के साथ बल्ले से भी अहम योगदान देने की क्षमता रखते हैं. 


उमेश को मिल सकता है मौका


सारा पेंच इस बात पर फंस जाता है कि इंग्लैंड की पिचों पर तेज गेंदबाजों को मिलने वाली मदद देखकर अश्विन को मौका दिया जाए या नहीं. दो साल पहले इंडिया ने डब्लूटीसी फाइनल में दो स्पिनर्स को प्लेइंग इलेवन में रखा था. इंडिया का यह दांव पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ था. इसलिए उमेश यादव की दावेदारी ज्यादा मजबूत हो जाती है. उमेश यादव इंग्लैंड में अश्विन की बजाए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. 


अक्षर पटेल को जगह मिलना काफी मुश्किल नज़र आता है. अक्षर बल्लेबाजी में तो अश्विन पर भारी है. लेकिन गेंदबाजी के मामले में अक्षर अश्विन के सामने कहीं भी नहीं ठहरते हैं.


Playing 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शभुमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अश्विन/उमेश, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.