Australia vs India, Final, Kennington Oval, London: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच खिताबी मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया जहां लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार खिताबी मैच खेलेगी. 


10 साल का सूखा खत्म करने उतरेगी टीम इंडिया


गौरतलब है कि पिछले 10 साल से टीम इंडिया ने कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है. आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2013 चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इसके बाद से भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट को जीतने के लिए तरस रही है. पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को पटखनी दी थी. ऐसे में आज रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 10 साल के सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. 


फाइनल के लिए रखा गया है रिजर्व डे 


बारिश को ध्यान में रखते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल लिए रिजर्व डे रखा गया है. हालांकि, रिजर्व डे का इस्तेमाल तभी होगा जब किसी दिन बारिश की वजह से खेल नहीं हो सकेगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण का फाइनल भी रिजर्व डे में गया था, जिसे न्यूजीलैंड ने जीता था. 


अगर फाइनल ड्रॉ हुआ तो कौन विजेता होगा?


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगर ड्रॉ पर खत्म होता है तो किसी एक टीम को नहीं, बल्कि दोनों ही टीमों को जॉइंट विनर बना दिया जाएगा. यानी दोनों ही टीमों के बीच ट्रॉफी शेयर की जाएगी. वहीं अगर खिताबी मैच टाई होता है तो भी दोनों टीमें संयुक्त रूप से चैंपियन बनेंगी. आईसीसी के नियम के मुताबाकि, चैंपियनशिप या टूर्नामेंट का फाइनल ड्रा होने पर दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाता है. 


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्राइज़ मनी कितनी है?


इस बार खिताब जीतने वाली टीम को लगभग 13.22 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को लगभग 6.61 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में भी प्राइज़ मनी इतनी ही थी. 


लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस फाइनल मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं दूरदर्शन पर भी खिताबी मुकाबले का लाइव प्रसारण होगा. इसके अलावा मैच को लाइव स्ट्रीम डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पर कर सकते हैं. 


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर.