WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत में इन 5 खिलाड़ियों की रही अहम भूमिका, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
India vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाी टीम की तरफ से गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. जिसके दम पर टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
![WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत में इन 5 खिलाड़ियों की रही अहम भूमिका, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल WTC Final 2023 Top 5 Players Who Make Big Impact For Australia In this Final match Travis Head To STeve Smith WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत में इन 5 खिलाड़ियों की रही अहम भूमिका, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/11/471d2546c687fe61b6481ca2f84f69401686487358286582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WTC Final 2023, India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में 209 रनों से मात देते हुए एक और आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम खेल के पांचों दिन पूरी तरह से मैच में अपनी पकड़ को बनाए रखने में कामयाब रही. इस अहम मुकाबले में कंगारू टीम की तरफ से गेंद और बल्ले दोनों ही एरिया में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला.
ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्ले से ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने जहां बल्ले से अहम भूमिका निभाई वहीं गेंद से स्कॉट बोलैंड के अलावा नाथन ल्योन ने भी कमाल दिखाया. जिसके बाद हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे जिन्होंने इस मुकाबले में टीम को जीत दिलाने में प्रमुख भूमिका गेंद या फिर बल्ले से निभाई.
1 – ट्रेविस हेड (163 और 18 रन)
इस खिताबी मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले ट्रेविस हेड की पारी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत में काफी अहम भूमिका निभाई. हेड ने टीम की पहली पारी के दौरान 163 रनों की तेज पारी खेली जिसके दम पर टीम 469 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. हालांकि हेड दूसरी पारी के दौरान सिर्फ 18 रन ही बनाने में कामयाब रहे. लेकिन उनकी शतकीय पारी ने इस मुकाबले में पहले एक बड़ा अंतर पैदा कर दिया था.
2 – स्टीव स्मिथ (121 और 34 रन)
स्टीव स्मिथ ने फाइनल मुकाबले में अपने बल्ले से एक और शानदार शतकीय पारी खेलते हुए सभी को बता दिया क्यों वह टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं. स्मिथ ने ना सिर्फ 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली बल्कि हेड के साथ मिलकर 285 रनों की अहम साझेदारी भी की थी. स्मिथ के बल्ले से दूसरी पारी में 34 रन देखने को मिले.
3 – एलेक्स कैरी (48 और 66 नाबाद)
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने टीम के लिए निचलेक्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर इस मुकाबले में अहम भूमिका अदा की. कैरी के बल्ले से इस मुकाबले की पहली पारी में 48 जबकि दूसरी पारी में 66 नाबाद रन देखने को मिले. भारत को 444 रनों का लक्ष्य देने में कैरी ने भी अपने बल्ले से काफी अहम भूमिका अदा की.
4 – स्कॉट बोलैंड (कुल 5 विकेट)
इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने स्कॉट बोलैंड को अपनी टीम का एक्स फैक्टर गेंदबाजी में बताया था. ऐसा मैच में भी देखने को मिला. जिसमें बोलैंड ने इस मुकाबले के दौरान भारतीय गेंदबाजों को सबसे ज्यादा परेशान किया. बोलैंड ने इस मैच में कुल 5 विकेट हासिल किए. इसमें पहली पारी में उन्होंने गिल और भरत को बोल्ड किया. वहीं दूसरी पारी में गिल के अलावा विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को अपना शिकार बनाया.
5 – नाथन ल्योन (कुल 5 विकेट)
ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन ने इस मुकाबले में भारतीय टीम की पहली पारी में रवींद्र जडेजा का अहम समय पर विकेट हासिल करते हुए अपनी टीम को मैच में पूरी तरह से वापस लेकर आए थे. वहीं दूसरी पारी में ल्योन ने रोहित शर्मा का विकेट ऐसे समय पर हासिल किया जब वह खतरनाक दिख रहे थे. ल्योन ने इसके अलावा दूसरी पारी में भरत, शार्दुल और मोहम्मद सिराज को भी अपना शिकार बनाया.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)