WTC Final 2023, Australia vs India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए 25 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का एलान कर दिया. टीम का एलान होने के साथ कुछ युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और कुलदीप सेन को नेट बॉलर के तौर पर भेजा जा सकता है.


WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाजों के तौर मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट को शामिल किया है. इसके अलावा तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शार्दुल ठाकुर की वापसी देखने को मिली है. इन खिलाड़ियों के अलावा उमरान मलिक, कुलदीप सेन, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को नेट बॉलर के तौर पर शामिल किया जा सकता है.


इस खिताबी मुकाबले के लिए तेज गेंदबाजों की अहमियत को देखते हुए भारतीय बोर्ड यह फैसला जल्द ले सकता है. वहीं लंबे समय के बाद शार्दुल ठाकुर को भी टीम में शामिल किया गया है, जिनको इंग्लैंड के हालात में टेस्ट क्रिकेट खेलने का अनुभव भी हासिल है.


अजिंक्य रहाणे की वापसी ने सभी को चौंकाया


लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर रहने वाले अजिंक्य रहाणे को आखिरकार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के लिए टीम में जगह दी गई है. रहाणे ने आईपीएल के 16वें सीजन में अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है. श्रेयस अय्यर का अनफिट होकर बाहर होने के बाद रहाणे सबसे बेहतर विकल्प के तौर पर दिखाई दे रहे थे, जिसको लेकर पहले से ही उनकी वापसी लगभग तय मानी जा रही थी.


भारतीय में इसके अलावा प्रमुख बल्लेबाजों के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली का नाम भी शामिल है. वहीं स्पिन गेंदबाजी के विकल्प के तौर पर टीम में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है.


 


यह भी पढ़ें...


In Pics: IPL 2023 में ये खिलाड़ी उम्मीद से अच्छा कर रहे प्रदर्शन, सबको लगा था खत्म हो गया करियर