Who Will Win WTC Final If Match Drwan: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के तीन दिन पूरे हो चुके हैं. मैच में अब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी आगे दिखी है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट पर 123 रन बनाकर 296 रनों की लीड हासिल कर ली थी. वहीं रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मुकाबले का चौथा और पांचवां दिन बारिश में धुल सकता है.
अब तक हुए तीन दिन के खेल में बारिश ने किसी भी तरह का खलल नहीं डाला है, लेकिन चौथे और पांचवें दिन बारिश की प्रबल संभावना है. हालांकि, आईसीसी ने मुकाबले के लिए 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा है. तो आइए जानते हैं अगर यह मैच बारिश के चलते ड्रॉ हुआ तो किस टीम को विजेता घोषित किया जाएगा.
चौथे पांचवें दिन बारिश होना तय!
Accuweather के मुताबिक, चौथे दिन यानी 10 जून को लंदन में बारिश के करीब 55 प्रतिशत चांस हैं. वहीं, पांचवें दिन यानी 11 जून को करीब 88 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. चौथे दिन का न्यूनतम तापमान करीब 17 और अधिक्तम 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. इसके अलावा पांचवें दिन का लोवेस्ट तापमान भी करीब 17 और अधिक्तम 30 डिग्री के करीब रहेगा. वहीं रिजर्व डे यानी 12 जून को भी बारिश की संभावना 80 प्रतिशत के करीब है.
मैच ड्रॉ होने पर कौन सी टीम बनेगा विजेता?
अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बारिश के चलते ड्रॉ हो जाता है तो किसी एक टीम को नहीं, बल्कि दोनों टीम को संयुक्त रूप से विजेता करार दिया जाएगा. दोनों ही टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी शेयर की जाएगी. आईसीसी के नियम के मुताबिक, आईसीसी के टूर्नामेंट या चैंपियनशिप का फाइनल ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को विजेता घोषित किया जाता है.
ये भी पढे़ं...