ICC World Test Championship Final 2023, India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोपहर तीन बजे से टेस्ट क्रिकेट का बॉस बनने के लिए दोनों टीमें लंदन के केनिंग्टन ओवल में भिड़ेंगी. जानिए खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की रणनीति क्या हो सकती है. 


टीम इंडिया पिछले 10 साल से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीती है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित एंड कंपनी इस सूखे को खत्म करना चाहेगी. हालांकि, कंगारुओं के खिलाफ यह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है. अगर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को हराना है तो उसे बेहद खास रणनीति के साथ ओवल के मैदान पर उतरना होगा. 


टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना


फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी की थी और उसे हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया इस बार पिछली गलती दोहराना नहीं चाहेगी. वैसे भी ओवल की पिच ग्रीन है और ऐसे में इससे चौथी पारी में स्पिनर्स को बहुत ज्यादा मदद नहीं मिलेगी, इसी कारण भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. 


दो स्पिनर्स के साथ उतरना 


खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया 2 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. दरअसल, रवींद्र जडेजा पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट में छह नंबर पर खेल रहे हैं और ढेरों रन भी बना रहे हैं. ऐसे में फाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा उनको बतौर बल्लेबाज़ खिला सकते हैं, जो जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकता है. वहीं अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टीम के लीड स्पिनर हो सकते हैं. इस तरह टीम इंडिया फाइनल में प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. 


अटैकिंग क्रिकेट


फाइनल मैच में रोहित शर्मा की टीम इंग्लैंड की तरह अटैकिंग क्रिकेट खेल सकती है. वैसे भी इंग्लिश कंडीशंस में बहुत ज्यादा डिफेंसिव खेल से सफलता मिलने की उम्मीद बेहद कम रहती है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे मुख्य बल्लेबाज़ आक्रामक क्रिकेट खेल सकते हैं. 


यह भी पढ़ें- 


WTC Final 2023: कौन जीतेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब? मैच से पहले ही विराट कोहली ने कर दिया खुलासा