Who Will Win World Test Championship 2023 Virat Kohli told: आज लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर आईसीसी टूर्नामेंट में अपना 10 साल का सूखा खत्म करना चाहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने पर रहेंगी. खिताबी मैच के आगाज़ से पहले ही विराट कोहली ने बता दिया है कि किसकी जीत होगी. 


टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का मानना है कि जो भी (भारत और ऑस्ट्रेलिया) द ओवल की परिस्थितियों से बेहतर तरीके से तालमेल बिठाएगा, वही बुधवार से शुरू हो रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जीत दर्ज करेगा. कोहली ने ग्रीन पिच की चुनौतियों को स्वीकार किया और अपनी टीम से सावधानी और ध्यान के साथ खेल को अपनाने का आग्रह किया.


विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'फॉलो द ब्लूज' पर कहा, "मुझे लगता है कि ओवल चुनौतीपूर्ण होगा, हमें एक सपाट विकेट नहीं मिलेगा और बल्लेबाजों को सतर्क रहने की जरूरत है. हमें अपनी एकाग्रता और अनुशासन पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होगी. इसलिए आपको परिस्थितियों के अनुसार खेलने का अनुभव होना चाहिए और हम इस उम्मीद के साथ नहीं जा सकते कि ओवल की पिच हमेशा की तरह खेलेगी. इसलिए हमें समायोजित और अनुकूल होना होगा, हमारे पास तटस्थ स्थान पर केवल एक मैच है, इसलिए जो भी बेहतर अनुकूल होगा वह मैच जीत जाएगा."


किंग कोहली ने आगे कहा, "यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की खूबसूरती है, दो न्यूट्रल टीमें, जिनका कोई घरेलू फायदा नहीं है, इसलिए यह देखना बहुत रोमांचक होगा कि दोनों टीमें किस तरह से परिस्थितियों से तालमेल बिठाती हैं."


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट हेड टू हेड


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 106 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. कंगारू टीम कुल खेले गए 106 मैचों में से 44 बार जीत अपने नाम कर चुकी है, जबिक भारतीय टीम ने 32 मैचों में जीत दर्ज की है. दोनों के बीच 29 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए हैं और एक मैच टाई रहा है. दोनों के बीच पहला टेस्ट मैच 1947 में खेला गया था. 


इससे पहले, इसी साल फरवरी-मार्च में दोनों ही टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम ने 2-1 से जीत अपने नाम की थी. हालांकि यह सीरीज़ भारत में खेली गई थी, जिसमें इंडिया ने अपना दबदबा कायम रखा था.