India vs Australia, WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे दिन दूसरे सत्र में अपनी दूसरी पारी 270 रनों पर घोषित कर दी. इसी के साथ अब इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी में एलेक्स कैरी के बल्ले से नाबाद 66 रनों की पारी देखने को मिली. भारत की तरफ से गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए.


ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चौथे दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मार्नश लाबुशेन के रूप में टीम ने अपना चौथा विकेट 124 के स्कोर पर गंवा दिया. लाबुशेन को 41 के निजी स्कोर पर उमेश यादव ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद कैमरन ग्रीन ने एलेक्स कैरी के साथ संभलकर बल्लेबाजी करते हुए धीमी गति के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. इसी बीच रवींद्र जडेजा की एक गेंद पर ग्रीन बोल्ड आउट हो गए. कैरी और ग्रीन के बीच में 43 रनों की साझेदारी देखने को मिली.


एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क के बीच साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया की स्थिति को किया बेहद मजबूत


कैमरन ग्रीन के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मिचेल स्टार्क ने एलेक्स कैरी का बखूबी साथ दिया. दोनों ने कमजोर गेंदों पर प्रहार करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. स्टार्क और कैरी के बीच 7वें विकेट के लिए 120 गेंदों में 93 रनों की बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली. स्टार्क 57 गेंदों में 41 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर पवेलियन लौटे.


मिचेल स्टार्क के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने आते ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. हालांकि वह सिर्फ 5 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 270 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी को घोषित कर दिया. भारत की तरफ से इस पारी में रवींद्र जडेजा ने 3 जबकि मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने 2-2 वहीं मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट हासिल किया.


यह भी पढे़...


Arshdeep Singh: काउंटी चैंपियनशिप में केंट के लिए खेलेंगे अर्शदीप सिंह, जानिए कब होगा डेब्यू