WTC Final: पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने बना दिया सर्वाधिक टीम टोटल, शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने ट्रेविस हेड
WTC Final 2023: लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 327 रन बना लिए. वहीं ट्रेविस हेड 146 रन पर नाबाद हैं.
WTC Final Highest Team Total, WTC Final Most Runs: लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. खिताबी मुकाबले का पहला दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने पहले ही दिन शतक जड़ दिया. वहीं स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद लौटे. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 327 रन रहा.
ऑस्ट्रेलिया ने बना दिया सर्वाधिक टीम टोटल
फाइनल मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 327 रन बना लिए. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का यह सर्वाधिक टीम टोटल है. पहली बार फाइनल मुकाबले में 300 का स्कोर बना है. इससे पहले 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में सर्वाधिक 249 रन बनाए थे.
शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का सर्वाधिक टोटल बना दिया, वहीं फाइनल मुकाबले में शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड पहले बल्लेबाज़ बन गए. पिछले संस्करण के फाइनल में कोई भी बल्लेबाज़ शतक नहीं लगा पाया था. भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड ने पहले ही दिन 156 गेंदों में 146 रन बना दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 22 चौके और एक छक्का निकला.
251 रनों की साझेदारी कर चुके हैं स्मिथ और हेड
76 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने पारी को संभाला और अपनी टीम की दमदार वापसी कराई. हेड 146 और स्मिथ 95 पर नाबाद रहे. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 251 रनों की साझेदारी हो चुकी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की यह सबसे बड़ी साझेदारी है.
120 से ज्यादा की औसत से ओवल में रन बना रहे स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने ओवल में अब तक 6 पारियों में 121.50 की शानदार औसत के साथ 486 रन बनाए हैं.
नवंबर 2022 से टेस्ट क्रिकेट में ट्रेविस हेड के आंकड़े
नवंबर 2022 से टेस्ट क्रिकेट में ट्रेविस हेड का बल्ला जमकर बोला है. इस दौरान 14 पारियों में हेड ने 82.36 की औसत से 906 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 5 अर्धशतक और दो शतक निकले हैं.
यह भी पढ़ें-