WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच 7 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. फाइनल मुकाबले से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम घबराई नज़र आ रही है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पिच को लेकर चिंता सता रही है और उन्हें डर है कि उनका हाल दोबारा वैसा ही ना हो जाए जैसा इंडिया में हुआ था.
पिच को लेकर चिंता किसी ओर ने नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के नंबर एक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने जाहिर की है. स्मिथ का मानना है कि ओवल में हालात बल्लेबाजों के अनुकूल हो सकते हैं. इसके साथ ही स्मिथ ने यह भी बताया कि ओवल की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी.
स्मिथ ने कहा, ''ओवल की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रही है. जैसे ही गेम आगे बढ़ेगा हमें वैसे ही हालात का सामना करना पड़ेगा जैसे हमें इंडिया में देखने को मिले थे. हालांकि ओवल का मैदान शानदार है. यहा की आउट फील्ड काफी बेहतरीन है. इस मैदान पर बल्लेबाजी करना अच्छा अनुभव होगा.''
अश्विन-जडेजा का खेलना तय
स्मिथ भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलने को लेकर उत्साहित हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान ने कहा, ''डब्लूटीसी चैंपियनशिप बेहतरीन शुरुआत है. इससे हर मुकाबले में नई जान आ रही है. टॉप करना और इंडिया के खिलाफ फाइनल खेलने से अच्छा कुछ नहीं हो सकता है.''
ओवल की पिच पर स्पिनर्स के लिए मदद इसलिए भी अच्छी बात है क्योंकि टीम इंडिया का दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरना तय है. भारतीय टीम रवींद्र जडेजा और आर अश्विन दोनों ही खिलाड़ियों को अपने प्लेइंग 11 में जगह देगी. ये दोनों खिलाड़ी गेंद के अलावा बल्ले से भी अहम योगदान देते हैं. इसलिए इनका खेलना तय है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम हालांकि एक स्पिनर के साथ ही मैदान पर उतर सकती है. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड की फिटनेस भी बड़ा सवाल बनी हुई है. ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि हेजलवुड के स्थान पर बोलैंड को मौका मिल सकता है.