Watch: पहले दिन विकेट को तरसे गेंदबाज तो रोहित शर्मा ने खोया आपा, लाइव मैच में खिलाड़ियों को दी गाली, वीडियो वायरल
Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा WTC Final के पहले ही दिन काफी गुस्से में दिखाई दिए. उन्होंने लाइव मैच के दौरान टीम के खिलाड़ियों को गाली दे दी.
Rohit Sharma Abuse Players: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे WTC Final की शुरुआत 7 जून से लंदन के ओवल में हुई. मैच में पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाज़ी करते हुए कब्ज़ा जमाना शुरू कर दिया है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 327 रन बोर्ड पर लगाए हैं. इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम के खिलाड़ियों से काफी नाराज़ दिखाई दिए और उन्होंने लाइव मैच के दौरान खिलाड़ियों को गाली दे दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रविंद्र जडेजा गेंद पकड़े होते हैं. इसी दौरान रोहित शर्मा आते हैं और उन्हें साफ तौर पर खिलाड़ियों को गाली देते हुए सुना जा सकता है. इसके बाद जडेजा और रोहित शर्मा आपस में कुछ बात करते हैं. फिर, रोहित शर्मा चेतेश्वर पुजारा का नाम लेकर कुछ कहते हैं.
— No-No-Crix (@Hanji_CricDekho) June 7, 2023
चौथे विकेट के लिए तरसे भारतीय गेंदबाज़
मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले करीब 1 घंटे तक बंधी हुई दिखी, लेकिन धीरे-धीरे ऑस्ट्रेलिया ने लय में आना शुरू किया और कंगारू बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी की. भारतीय टीम ने 25वें ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट मार्नस लाबुशेन के रूप में गिरा लिया था. लाबुशेन 26 रन बनाकर आउट हुए थे.
इसके बाद पहले दिन कुल 85 ओवर फेंक गए, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ चौथा विकेट नहीं चटका पाए. ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया. जहां हेड ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 156 गेंदों में 22 चौके और 1 छक्के की मदद से 146* बनाए. वहीं, स्टीव स्मिथ ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 227 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 95* रन बना लिए हैं. दोनों ही बल्लेबाज़ों ने चौथे विकेट के लिए 251* रनों की साझेदारी कर ली है.
ये भी पढ़ें...
WTC Final: शमी की शानदार गेंद देख हैरान रहे गए स्टीव स्मिथ! दिया बेहद दिलचस्प रिएक्शन, वीडियो वायरल