WTC Final Day 5: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे WTC Final के चार दिन पूरे हो चुके हैं. अब पांचवें दिन बेहद ही दिलचस्प खेल देखने को मिलेगा. भारतीय टीम 444 रनों का पीछा कर रही है. टीम इंडिया ने चौथा दिन खत्म होने तक 3 विकेट पर 164 रन बना लिए हैं. अब टीम को आखिरी दिन जीत के लिए 280 रनों की दरकार है. वहीं ऑस्ट्रेलिया को खिताब जीतने के लिए 7 विकेट चाहिए हैं. 


चौथे दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 20 रनों के निजी स्कोर के साथ लौटे थे. टीम इंडिया ने चौथे दिन 444 रनों का पीछा करते हुए शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया है. अब टीम के हाथ में सिर्फ 7 विकेट हैं. वहीं चौथे दिन पिच भी गेंदबाज़ों को खासी मदद नहीं कर रही थी. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को बनाकर आईसीसी ट्रॉफी घर ला सकती है.  


भारत ने टॉस जीतकर किया था फील्डिंग का फैसला


भारतीय टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का चुनाव किया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 469 रनो बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 296 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. 


इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी इनिंग में 8 विकेट पर 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. इस तरह से टीम इंडिया को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला था. टीम इंडिया ने चौथे दिन बल्लेबाज़ी करते हुए 164 रन बना लिए थे. अब टीम को जीत के लिए 280 रनों की ज़रूरत है.


पहली पारी में नाकाम रहे बड़े भारतीय बल्लेबाज़


गौरतलब है टीम इंडिया पहली पारी में 296 रन ही बना सकी थी. टीम की ओर से अधिक्तर बड़े बल्लेबाज़ नाकाम दिखाई दिए थे. इसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली शामिल थे. चारो ही बल्लेबाज़ों ने क्रमश: 15, 13, 14 और 14 रन बनाए थे. वहीं रहाणे (89) और शार्दुल ठाकुर (51) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. 


 


ये भी पढ़ें...


किंग कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, WTC Final खेलते हुए रचे कई कीर्तिमान