WTC Final Day 5, Lunch: गेंदबाजों ने कराई भारत की वापसी, पहले सेशन में झटके तीन विकेट
IND vs NZ WTC Final Day 5: लंच ब्रेक तक कप्तान केन विलियमसन 112 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 19 रन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम चार गेंदों पर खाता खोल बिना क्रीज पर मौजूद हैं.
![WTC Final Day 5, Lunch: गेंदबाजों ने कराई भारत की वापसी, पहले सेशन में झटके तीन विकेट WTC Final Day 5, Lunch: Bowlers made India's comeback, took three wickets in the first session WTC Final Day 5, Lunch: गेंदबाजों ने कराई भारत की वापसी, पहले सेशन में झटके तीन विकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/22/853549a361fb9f41a65eeee212b2ef12_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs New Zealand WTC Final 2021: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ द रोज बाउल में खेले जा रहे बारिश से बाधित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले के पांचवें दिन मंगलवार को लंच तक पहली पारी में पांच विकेट पर 135 रन बनाए और वो भारत के स्कोर से अभी 82 रन पीछे चल रहा है.
भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे. लंच ब्रेक तक कप्तान केन विलियमसन 112 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 19 रन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम चार गेंदों पर खाता खोल बिना क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन को अब तक एक विकेट मिला है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे दिन का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा था और बिना एक भी गेंद का खेल हुए स्टंप्स घोषित कर दिया गया था. आज भी बारिश के कारण मुकाबला एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. अगर मौसम साथ देता है, तो आज 91 ओवर का खेल खेला जाएगा.
That's Lunch on Day 5⃣ of the #WTC21 Final!
— BCCI (@BCCI) June 22, 2021
3⃣ wickets for #TeamIndia
3⃣4⃣ runs for New Zealand
A fine first session for @imVkohli and Co. 👍 👍
Stay tuned for the second session of the day.
Scorecard 👉 https://t.co/CmrtWscFua pic.twitter.com/YXiWgCH0Ku
इससे पहले न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और कप्तान केन विलियमसन ने 12 और रॉस टेलर ने खाता खोले बिना पारी शुरू की. लेकिन शमी ने टेलर (11) को आउट कर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया.
इसके बाद इशांत ने नए बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर उतरे हेनरी निकोल्स (7) को पवेलियन भेजा. कीवी टीम इस झटके से उबर पाती कि उससे पहले ही शमी ने विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग (1) को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)