World Test Championship 2021 Final: इंग्लैंड के साउथैम्पटन में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. इंग्लैंड के दो पूर्व कप्तानों माइकल वॉन और एलेस्टर कुक ने न्यूजीलैंड को जीत का दावेदार बताया है. दोनों पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने का फायदा डब्लूटीसी फाइनल में होगा.


माइकल वॉन को लगता है कि न्यूजीलैंड खिताब अपने नाम करेगा. पूर्व कप्तान ने कहा, ''मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड जीतेगा. मुझे पता है कि भारत के खिलाफ बोलने पर सोशल मीडिया पर मेरी फजीहत होगी. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट में न्यूजीलैड के प्रदर्शन को देखते हुए मुझे ऐसा लगता है. मुझे उनके खेल का हर पहलु पसंद है.''


वॉन ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजी अटैक को उसकी ताकत बताया है. उन्होंने कहा, ''न्यूजीलैंड लंबे समय तक अनुशासित क्रिकेट खेलने में सक्षम है. वे परिपक्वता से बल्लेबाजी करते हैं और हालात का सही आकलन कर पाते हैं. उनके पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण भी है.''


कुक ने भी न्यूजीलैंड को बताया फेवरेट


वहीं कुक का मानना है कि न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के हालात को जान चुकी है. कुक ने कहा, ''न्यूजीलैंड जीतेगा. इंग्लैंड पर मिली जीत के बाद मैच तैयारी के मामले में वे आगे हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के हालात में खेलने के अनुकूल वे ढल चुके हैं.''


बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड का आगाज अच्छा नहीं रहा था. न्यूजीलैंड को शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इंडिया, पाकिस्तान और विंडीज को हराकर न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा. न्यूजीलैंड ने हाल ही में इंग्लैंड को 1-0 से हराकर शानदार फॉर्म में होने के संकेत भी दिए हैं.


WTC 2021 Final: फाइनल में अहम साबित होंगे जडेजा-अश्विन, सुनील गावस्कर ने किया ऐसा दावा