WTC Final: 50 सालों में सिर्फ दो टेस्ट जीती ऑस्ट्रेलिया, जानें ओवल में कैसा है कंगारू टीम का रिकॉर्ड
Australia Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 जून से लंदन के ओवल में भारत के खिलाफ WTC Final 2023 का मुकाबला खेलेगी. इस मैदान पर कंगारू टीम अब तक 38 टेस्ट खेल चुकी है.
Australia Cricket Team's Record Kennington Oval: ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी. इसके बाद भारतीय टीम ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. अब दोनों के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला 7 जून से लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर अपना 39वां टेस्ट मैच खेलेगी. आइए जानते हैं ओवल में कंगारू टीम का रिकॉर्ड कैसा रहा है.
50 सालों में ओवल में सिर्फ 2 टेस्ट जीती ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने लंदन के ओवल मे पहला टेस्ट मैच 1880 में खेला था, तब से लेकर अब तक कंगारू टीम इस मैदान पर कुल 38 टेस्ट खेल चुकी है. इन 38 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 7 मैच ही जीत सकी है. वहीं टीम ने 17 मैच गंवाए हैं और 14 ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 50 सालों में इस मैदान पर सिर्फ दो टेस्ट मैचो में जीत दर्ज की है.
टीम ने 2019 एशेज सीरीज़ में इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर 135 रनों से शिकस्त झेली थी. वहीं टीम ने 2015 में इस मैदान पर 46 रनों से जीत अपने नाम की थी. इन आंकड़ो देख साफतौर पर कहा जा सकता है कि इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड काफी खराब है.
ओवल के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के कुछ खास रिकॉर्ड
- कंगारू टीम ने ओवल के मौदान पर एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर 701 (पहली पारी में) रनों का 1934 में बनाया है.
- टीम ने सबसे लो स्कोर 44 (चौथी पारी में) रनों का 1896 में बनाया था.
- मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज सर डॉन ब्रेडमैन ने अब तक सबसे ज़्यादा 553 रन बनाए हैं. उन्होंने 4 पारियों में यह स्कोर बनाया था.
- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बिल पोंसफोर्ड ने यहां सबसे बड़ा निजी स्कोर 266 रनों का बनाया है.
- मैदान पर सर्वाधिक 4 फिफ्टी का रिकॉर्ड एलन बॉर्डर के नाम पर दर्ज है.
- सबसे ज़्यादा विकेट 32 विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के नाम पर दर्ज है. उन्होंने 8 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था.
ये भी पढ़ें...