Watch: कैमरून ग्रीन ने पहले छोड़ा आसान कैच, फिर डाइव लगाकर किया हैरतअंगेज़ कारनामा, वीडियो वायरल
Cameron Green: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने स्लिप पर फील्डिंग करते हुए एक शानदार कैच पकड़ा. इस कैच के चलते अजिंक्य रहाणे की पारी समाप्त हुई थी.
Cameron Green Catch Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच से एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसे देख सभी हैरान रहे गए. यह वीडियो ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का है. स्लिप में फील्डिंग करते हुए ग्रीन ने पहले तो एक आसान सा कैच टपका दिया, फिर वहीं फील्डिंग करते हुए एक बेहद ही शानदार कैच लेकर सबको हैरान कर दिया.
ग्रीन से स्लिप में फील्डिंग करते हुए पहले शार्दुल ठाकुर का कैच छोड़ा. इसके बाद ग्रीन ने वहीं से फील्डिंग करते हुए अजिंक्य रहाणे का हैरतअंगेज़ कैच पकड़ा. यह वीडियो आईसीसी के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. दोनों ही मौकों पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस गेंदबाज़ी करा रहे थे.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले कैमरून ग्रीन ने चौथी स्लिप पर फील्डिंग के दौरा एक आसान सा कैच अपने हाथों से निकाल दिया. इसके बाद उन्होंने स्लिप पर ही शानदार कैच पकड़ा. इस के ज़रिए रहाणे की पारी 89 रनों पर समाप्त हुई. रहाणे की इस पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. रहाणे ने करीब 1 साल से ज़्यादा वक़्त बाद टेस्ट में वापसी करते हुए यह पारी खेली.
View this post on Instagram
अब तक ऐसा रहा मैच का हाल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में तीन दिन पूरे हो चुके हैं और अब तक टीम इंडिया बैकफुट पर दिखाई दी है. टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया ने फील्डिंग का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए. इसके जवाब में इंडिया अपनी पारी में 296 रनों पर ऑलआउट हो गई. वहीं अपनी दूसरी पारी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा दिन खत्म होने तक 4 विकेट पर 123 रन बना लिए थे.
तीसरे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया 296 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है. मैच में अब तक बैटिंग से लेकर बॉलिंग तक, ऑस्ट्रेलिया की दबदबा कायम रहा है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की दो शतक लगे. ट्रेविस हेड ने 163 और स्टीव स्मिथ ने 121 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें...
WTC Final: फाइनल में टीम इंडिया की हार तय! ओवल का यह आंकड़ा देख उड़ जाएगी आपकी भी नींद