WTC Final: रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं होगा प्लेइंग-11 का चयन, इन खिलाड़ियों को जगह देने के लिए करनी होगी माथापच्ची
WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया केे खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन का चुनाव करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
![WTC Final: रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं होगा प्लेइंग-11 का चयन, इन खिलाड़ियों को जगह देने के लिए करनी होगी माथापच्ची WTC Final Indian Playing XI Rohit Sharma have headache to choose between Ashwin Shardul and Umesh Jaydev and Ishan and Bharat WTC Final: रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं होगा प्लेइंग-11 का चयन, इन खिलाड़ियों को जगह देने के लिए करनी होगी माथापच्ची](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/06/67bfcaf8aaac05722afea92cf15a72251686034468635582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WTC Final 2023 Indian Playing XI: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इस फाइनल मैच में भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन से के साथ उतरेगी, ये देखने वाली बात होगी. आईपीएल से आने के बाद सीधा टेस्ट क्रिकेट खेलना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले में रोहित शर्मा के लिए परफेक्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना बहुत मुश्किल भरा होगा.
कप्तान रोहित शर्मा के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड में कुछ खिलाड़ी चुनना माथापच्ची करने से कम नहीं होगा. जैसे ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम में ईशान किशन या केएस भरत किसको शामिल किया जाएगा. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और अश्विन के बीच भी चुनाव करना भी रोहित शर्मा के लिए मुश्किल भरा काम होगा. वहीं तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव और जयदेव उनादकट के चुनाव में भी रोहित शर्मा को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
अश्विन और शार्दुल शार्दुल?
टीम इंडिया खिताबी मुकाबले में चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतरेगी या फिर टीम में दो स्पिनर शामिल होंगे, ये सवाल सभी के मन में है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस बात का फैसला परिस्थितियां देखकर कर सकते हैं. दोनों ही खिलाड़ी बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी खासे माहिर हैं.
ईशान किशन और केएस भरत?
वहीं ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम में ईशान किशन और केएस भरत में किसको चुना जाएगा? ये देखने वाली बात होगी. रोहित शर्मा किसके साथ जाएंगे, ये देखना दिलचस्प होगा. ईशान और भरत को लेकर कई दिगग्ज प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं. कई दिग्गजों का मानना है कि ईशान किशन, पंत की गैरमौजूदगी में टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
उमेश यादव और जयदेव उनादकट?
तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव और जयदेव उनादकट में से टीम में किसे शामिल किया जाएगा? ये देखने वाली होगी. हालांकि, उमेश यादव के चुने जाने की उम्मीद कुछ ज़्यादा लग रही है, क्योंकि अधिक्तर दिग्गजों ने अपनी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में चुनाव किया तो उसमें उमेश यादव को ही जगह दी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा किस खिलाड़ी के साथ जाते हैं.
ये भी पढे़ं...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)