WTC Final, KS Bharat or Ishan Kishanm Who Will Play: टेस्ट क्रिकेट की चैंपियन बनने के लिए कल यानी बुधवार, सात जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 सर्कल के फाइनल में जगह बनाई है. अब दोनों ही टीमें चैंपियन बनने के लिए पूरा जोर लगाने को तैयार हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला कल लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. 


खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी. हर किसी की नजरें इसी पर हर टिकी हैं. हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है. इस महामुकाबले में टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन होगा? हर कोई इस सवाल का जवाब चाह रहा है. 


ईशान किशन को माना जा रहा एक्स फैक्टर


कई पूर्व क्रिकेटर फाइनल मुकाबले में ईशान किशन को खिलाने की बात कह रहे हैं. इसके पीछे उनका तर्क यह है कि ईशान किशन ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर सकते हैं, और इंग्लैंड की कंडीशंस में बहुत ज्यादा डिफेंसिव बल्लेबाज़ी से सफलता नहीं मिलती है. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि ईशान किशन और ऋषभ पंत के खेलने का स्टाइल लगभग एक जैसा है. ऐसे में ईशान पंत की गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया में उनकी जगह ले सकते हैं. 


केएस भरत हैं भरोसेमंद


जहां एक तरफ ईशान किशन विस्फोटक बल्लेबाज़ी करने में माहिर हैं. वहीं दूसरी तरफ केएस भरत प्योर टेस्ट क्रिकेटर हैं. वह डिफेंसिव बल्लेबाज़ी में यकीन रखते हैं और लंबे वक्त तक क्रीज़ पर टिके रह सकते हैं. हालांकि, अभी तक भरत टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित नहीं कर सके हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने इस फॉर्मेट में ढेरों रन बनाए हैं. 


जानिए घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा दोनों का प्रदर्शन


टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार कर रहे ईशान किशन ने लिस्ट ए करियर के 91 मैचों में 37.76 की औसत से 3059 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं. वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 210 रन है. इसके अलावा विकेटकीपिंग की बात की जाए तो उनके नाम 93 कैच और 11 स्टंपिंग हैं. 


वहीं केएस भरत ने 64 लिस्ट ए मैचों में 33.62 की औसत से 1950 रन बनाए हैं. उनके नाम 6 शतक और 6 अर्धशतक हैं. भरत का सर्वाधिक स्कोर 161* है. विकेटकीपिंग में भरत के नाम 69 कैच और 13 स्टंपिंग हैं. 


यह भी पढ़ें-


WTC Final: कितनी है प्राइज़ मनी और क्यों लॉर्ड्स में नहीं खेला जा रहा फाइनल? यहां मिलेंगे ऐसे 10 सवालों के जवाब