वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड को विजेता बनाने में सबसे अहम योगदान ऑलराउंडर काइल जेमीसन का रहा. जेमीसन ने मैच में ना सिर्फ 7 विकेट लिए बल्कि 31 रन की बेहद ही महत्वपूर्ण पारी भी खेली. जेमीसन को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था. लेकिन अब काइल जेमीसन को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. 


न्यूजीलैंड के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान जेमीसन बेहद तनाव में आ गए थे. इतना ही नहीं तनाव और घबराहट में तेज गेंदबाज काइल जेमीसन ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था. जेमीसन ड्रेसिंग रूम में बैठकर ही टीवी पर मुकाबला देख रहा थे लेकिन वह तब काफी घबराये हुए थे.


जेमीसन ने लक्ष्य का पीछा करने को मैच का सबसे मुश्किल दौर बताया. जेमीसन ने कहा, ''मैच देखते हुए यह शायद क्रिकेट का सबसे कठिन दौर था, जिसका मैं हिस्सा रहा हूं.''


शोर से परेशान हो गए थे जेमीसन


जेमीसन भारतीय फैंस के शोर करने पर परेशान हो गए थे. स्टार ऑलराउंडर ने कहा, ''हम अंदर बैठे थे और मैच टीवी पर देख रहे थे. टेलीविजन पर सीधा प्रसारण थोड़ी देरी से हो रहा था. मैदान में मौजूद भारतीय दर्शक हर गेंद पर ऐसे शोर कर रहे थे जैसे विकेट गिर गया हो. वह हालांकि एक रन या डॉट गेंद होती थी.''


कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी रोस टेलर ने हालांकि 139 रन के लक्ष्य का पीछा कर न्यूजीलैंड को आठ विकेट की जीत दिला दी. उन्होंने कहा, ''यह देखना काफी मुश्किल था. मैंने वास्तव में कई बार बाथरूम में जाने की कोशिश की. जहां कोई शोर नहीं था. बस थोड़ी देर के लिए उससे दूर हो गया क्योंकि यह काफी तनाव भरा था.''


जेमीसन को हालांकि इस जीत का जश्न मनाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला. जेमीसन फाइनल के 48 घंटे के अंदर उन्हें फिर से मैदान पर उतरना पड़ा. जेमीसन अब अपनी काउंटी टीम सर्रे के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं.


IPL 2021: बीसीसीआई को मिलेगी बड़ी राहत, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खेलने पर सामने आई बड़ी जानकारी