India vs Australia, WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला न्यूट्रल ग्राउंड पर होगा. इस मैच में तीन नए नियम दिखेंगे. वहीं यह खिताबी मुकाबला कूकाबुरा या एसजी बॉल के बजाय एक खास तरह की गेंद से खेला जाएगा. 


इंग्लैंड के मैदान पर खेला जाएगा फाइनल


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा. 7 से 11 जून के बीच खेले जाने वाले इस महामुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है. भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. 


ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, टेस्ट हेड टू हेड


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 106 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 44 और भारत ने 32 मैच जीते हैं. वहीं 29 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं और 1 टाई रहा है. 


ड्यूक बॉल से खेला जाएगा फाइनल


भारत में SG बॉल के साथ टेस्ट क्रिकेट खेला जाता है और ऑस्ट्रेलिया में कूकाबुरा के साथ. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ड्यूक बॉल से खेला जाएगा. भारतीय टीम ने आईपीएल के दौरान ही ड्यूक बॉल से अभ्यास करना शुरू कर दिया था, जिससे टीम को आगे दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. 


फाइनल में दिखेंगे ये तीन नए नियम


1- तेज गेंदबाजों का सामना करते समय बल्लेबाज़ का हेलमेट पहना अनिवार्य होगा.


2- तेज गेंदबाजी के खिलाफ स्टंप से सटकर विकेटकीपिंग करते समय विकेटकीपर का हेलमेट पहना अनिवार्य होगा.


3- विकेट के सामने फील्डर बल्लेबाज के नजदीक फील्डिंग कर रहे होंगे, तो उन्हें भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा.


मैच ड्रॉ होने पर कौन होगा विजेता?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला अगर ड्रॉ पर खत्म होता है तो किसी एक टीम को नहीं, बल्कि दोनों ही टीमों को जॉइंट विनर बना दिया जाएगा. यानी दोनों ही टीमों के बीच ट्रॉफी शेयर की जाएगी. आईसीसी के नियम के मुताबाकि, चैंपियनशिप या टूर्नामेंट का फाइनल ड्रा होने पर दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा. 


रिजर्व डे रखा गया है


अगर बारिश के चलते मैच में खलल पड़ती है, तो 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. हालांकि रिजर्व डे का इस्तेमाल जब ही किया जाएगा, तब किसी एक दिन खेल में 90 ओवर ना फेंके जाएं या फिर छह घंटे का खेल पूरा ना हो सके. वहीं बारिश अगर पूरे मैच में खलल डालती है, तो फिर दोनों ही टीमों को विनर बनाया जाएगा. 


पहले भी WTC फाइनल में पहुंची टीम इंडिया


भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड का सामना किया था. हालांकि उस मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. पिछले संस्करण में टीम इंडिया की कमान विराट कोहली संभाल रहे थे. वहीं इस बार रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है.