न्यूजीलैंड ने द रोज बाउल में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले के छठे और अंतिम दिन बुधवार को भारत को आठ विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. भारत ने दूसरी पारी में 170 रन बनाए और 138 रनों की बढ़त हासिल कर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रन का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने दो विकेट पर 140 रन बनाकर मैच जीत लिया और डब्ल्यूटीसी के पहले सीज़न का खिताब जीता. आइये जानें कि इस ऐतिहासिक मुकाबले में कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड्स बने और टूटे. 


2013 के बाद भारत ने गंवाया तीसरा ICC टूर्नामेंट फाइनल


2013 चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने के बाद से भारत ने तीसरी बार किसी ICC इवेंट का फाइनल गंवाया है. इससे पहले उसे 2014 टी-20 विश्व कप (श्रीलंका के खिलाफ) और 2017 चैंपियन्स ट्रॉफी (पाकिस्तान के खिलाफ) के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. 


ICC इवेंट्स में 18 साल से टीम इंडिया पर हावी रहा न्यूजीलैंड


ICC इवेंट्स न्यूजीलैंड की टीम 18 साल से टीम इंडिया पर हावी रही है. इससे पहले 2019 वनडे विश्व कप, 2016 टी-20 विश्व कप, 2013 चैंपियन्स ट्रॉफी और टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत दो टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था. भारत ने 2003 में आखिरी बार आईसीसी इवेंट में कीवी टीम को मात दी थी. 


विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने अश्विन 


रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में कुल चार विकेट लिए. उन्होंने दोनों पारियों में दो-दो विकेट लिए. इसके साथ ही वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए. उनके नाम अब टूर्नामेंट में 71 विकेट हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (70 विकेट) को पीछे छोड़ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. 


विदेश में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने इशांत शर्मा 


इशांत शर्मा ने पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए थे और विदेश में अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. वह कपिल देव (215) और जहीर खान (207) के बाद विदेश में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं. 


न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विलियमसन


कीवी कप्तान केन विलियमसन ने पहली पारी में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 49 रन बनाए थे और इसी दौरान उन्होंने पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को टेस्ट रनों के मामले में पीछे छोड़ा था. फ्लेमिंग (7,172) अब तक न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने बल्लेबाज थे, लेकिन अब विलियमसन ने उनकी जगह ले ली है.