भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए न्यूजीलैंड ने आज अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला साउथेम्प्टन के एजेस बाउल मैदान पर खेल जाएगा. न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर ये है कि उसके कप्तान केन विलियम्सन कोहनी की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और वो इस मुकाबले में एक बार फिर टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे. विलियम्सन को इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से पहले कोहनी में चोट लग गई थी और वो इसमें भाग नहीं ले पाए थे. उनकी अनुपस्थिति में टॉम लैथम ने कप्तानी का भार सम्भाला था.
न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) द्वारा जारी मीडिया रिलीज के अनुसार, कप्तान केन विलियम्सन के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग की भी टीम में वापसी हुई है. कॉलिन डि ग्रांडहोम को विशेषज्ञ ऑलराउंडर के तौर पर इस 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है जबकि एजाज पटेल टीम के एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर होंगे. इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम में शामिल मिचेल सेंटनर और डैरिल मिचेल को इसमें जगह नहीं दी गई है.
बेहद मजबूत नजर आ रहा है न्यूजीलैंड का तेज गेंदबाजी आक्रमण
इंग्लैंड की सीरीज के लिए टीम में शामिल टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर और डेवन कान्वे सभी को इस 15 सदस्यीय स्क्वॉड में बरकरार रखा गया है. तेज गेंदबाजी की बात करें तो इसमें ट्रेंट बोल्ट, टीम साउथी, मैट हेनरी और काइल जेमिसन को जगह दी गई है. वहीं विल यंग को अतिरिक्त बल्लेबाज और टॉम ब्लंडल को अतिरिक्त विकेटकीपर के तौर पर इस लिस्ट में शामिल किया गया है.
न्यूजीलैंड टीम के कोच गैरी स्टेड ने बताया, "विलियम्सन और वॉटलिंग चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. अब एक हफ्ते के आराम और सही देखभाल से वो पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. उनके फाइनल मुकाबले से पहले पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद है." साथ ही उन्होंने कहा, "डब्ल्यूटीसी के फाइनल में खेलना हम सभी के लिए बेहद खास अवसर होगा और टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि भारत के पास एक विश्व-स्तरीय टीम है इसलिए हमारे लिए ये करना इतना आसान नहीं होगा."
फाइनल के लिए ये है न्यूजीलैंड का 15 सदस्यीय स्क्वॉड
केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, डेवन कान्वे, कॉलिन डि ग्रांडहोम, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टीम साउथी, रॉस टेलर, नील वैग्नर, बीजे वॉटलिंग, विल यंग
यह भी पढ़ें
WTC: अगले सीजन में पॉइंटस सिस्टम में बदलाव की तैयारी में ICC, सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने दी जानकारी