Pakistan out from WTC Final: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. पाक टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. आईसीसी ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पाकिस्तान टीम WTC फाइनल की रेस से बाहर हो गई.


पाकिस्तान को हाल ही में इंग्लैंड के हाथों अपने ही घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. इस हार से टीम को ड्ब्ल्यूटीसी के प्वाइंट्स टेबल में बहुत नुकसान हुआ था.


WTC फाइनल की रेस से पाक बाहर
पाकिस्तान टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप का फाइनल खेलने का सपना इस बार भी पूरा नहीं हो सकेगा. दरअसल, पाक टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. इसकी पुष्टि खुद आईसीसी ने की है. आईसीसी ने आधिकारिक रूप से पुष्टि करते हुए बताया कि पाक टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है.  


इंग्लैंड से घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली थी हार
पाकिस्तान को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेली थी. इस सीरीज में पाक टीम को उनके घर में इंग्लैंड ने झटका देते हुए 3-0 से हराया था. पाकिस्तान इस सीरीज में इंग्लैंड से एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई थी और उन्हें क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था.


WTC प्वाइंट्स टेबल पर 7वें स्थान पर है पाकिस्तान
पाकिस्तान टीम फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर मौजूद है. पाक टीम ने अबतक 2021-23 में अबतक कुल 13 मुकाबले खेले हैं. इनमें 4 मुकाबले पाक टीम जीती है जबकि 6 मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान टीम ने 3 मुकाबले ड्रॉ भी रहे हैं. पाक टीम का फिलहाल इस प्वाइंट्स टेबल पर 38.46 प्रतिशत अंक हैं. आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गई है.


यह भी पढ़ें:


Umran Malik के लिए उनका ही दोस्त बन न जाए कहीं खतरा, बॉलिंग के मामले में दे सकता है कड़ी टक्कर