WTC Final: कितनी है प्राइज़ मनी और क्यों लॉर्ड्स में नहीं खेला जा रहा फाइनल? यहां मिलेंगे ऐसे 10 सवालों के जवाब
WTC Final: बुधवार, 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यहां आपको इस महामुकाबले से जुड़े 10 सवालों के जवाब मिलेंगे.
WTC Final Prize Money, All You Need To Know: टेस्ट क्रिकेट का महाकुंभ अब खत्म होने की कगार पर है. दो साल पहले शुरू हुई आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुकी है. बुधवार, 7 जून से इसका फाइनल मैच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची हैं. खिताबी मुकाबले से पहले जानिए इससे जुड़े 10 सवालों के जवाब.
पहला सवाल- लॉर्ड्स में क्यों नहीं खेला जा रहा फाइनल?
कुछ स्पॉन्सर के कारणों की वजह से इस साल भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स के मैदान पर नहीं खेला जा रहा है. इससे पहले इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण का फाइनल भी लॉर्ड्स में नहीं खेला गया था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल साउथैम्प्टन के मैदान पर खेला गया था. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा.
दूसरा सवाल- बारिश हुई तो क्या होगा?
बारिश को ध्यान में रखते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल लिए रिजर्व डे रखा गया है. हालांकि, रिजर्व डे का इस्तेमाल तभी होगा जब किसी दिन बारिश की वजह से खेल नहीं हो सकेगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण का फाइनल भी रिजर्व डे में गया था, जिसे न्यूजीलैंड ने जीता था.
तीसरा सवाल- किस गेंद से खेला जाएगा फाइनल?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 ड्यूक गेंद से खेला जाएगा. न्यूट्रल मैदान की तरह ये गेंद भी दोनों टीमों के लिए न्यूट्रल होगी, क्योंकि भारत में एसजी बॉल से टेस्ट मैच खेला जाता है, वहीं ऑस्ट्रेलिया में कूकाबूरा गेंद का इस्तेमाल किया जाता है.
चौथा सवाल- क्यों खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप?
टेस्ट क्रिकेट में रोमांच का तड़का डालने के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की गई थी. इसकी शुरुआत 2019 में हुई थी. दो साल यह टूर्नामेंट चलता है और फिर इसका फाइनल मैच खेला जाता है.
पांचवां सवाल- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का महत्व?
2002 से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली टीम को हर साल ट्रॉफी देती है, लेकिन 2019 से आईसीसी ने इसमें बदलाव किया है. आईसीसी ने नौ टीमों की एक लीग शुरू की, जिसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नाम दिया गया. इसका एक संस्करण दो साल का होता है. इन 9 टीमों में से प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल खेला जाता है.
छठा सवाल- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली ट्रॉफी किसने जीती थी?
2019 से 2021 के बीच खेली गई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली ट्रॉफी न्यूजीलैंड ने जीती थी. कीवी टीम ने फाइनल मैच में भारत को हराया था.
सातवां सवाल- अगर फाइनल ड्रॉ हुआ तो कौन विजेता होगा?
अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ड्रॉ या टाई पर समाप्त होता है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा.
आठवां सवाल- क्या वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी इम्पैक्ट प्लेयर का नियम है?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इम्पैक्ट प्लेयर का नियम नहीं है. इम्पैक्ट प्लेयर का नियम अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में लागू नहीं हुआ है.
9वां सवाल- कितने बजे शुरू होगा फाइनल?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत के समय के अनुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. यह मैच इंग्लैंड के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा.
10वां सवाल- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्राइज़ मनी कितनी है?
इस बार खिताब जीतने वाली टीम को लगभग 13.22 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को लगभग 6.61 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में भी प्राइज़ मनी इतनी ही थी.