Latest WTC Points Table Scenarios: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को 109 रनों से हरा दिया है. अफ्रीका ने अब ना केवल दो मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की है बल्कि वो अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ कर टॉप पर पहुंच गया है. दक्षिण अफ्रीका की इस जीत से भारत की मुश्किलें बढ़ गई हैं, लेकिन उसके पास अब भी लगातार तीसरा WTC फाइनल खेलने का मौका है, मगर कैसे?


दक्षिण अफ्रीका का पॉइंट्स प्रतिशत बढ़कर 63.33 हो गया है, जिससे यह टीम टेबल में पहले स्थान पर काबिज है. वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर खिसक गया है, जिसका पॉइंट्स प्रतिशत फिलहाल 60.71 है. भारत की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के हाथों एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट हारने के बाद वह पहले से सीधा तीसरे स्थान पर चला गया था. टीम इंडिया का पॉइंट्स प्रतिशत अभी 57.29 है. फिलहाल दक्षिण अफ्रीका फाइनल में जाने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. उसे अभी पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. अफ्रीका अगर पाकिस्तान के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज करता है तो वह फाइनल में जगह पक्की कर लेगा, वहीं 2-0 की जीत उसके लिए और भी अधिक फायदेमंद रहेगी.


भारत कैसे फाइनल में पहुंचेगा?


अब सवाल है कि भारत फाइनल में कैसे पहुंचे? बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी 1-1 से बराबर हैं. सीरीज में अभी 3 मैच बाकी हैं. यदि टीम इंडिया को बिना किसी मुश्किल में पड़े फाइनल में जाना है तो उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बाकी तीनों मुकाबले जीतने होंगे. अगर भारत 4-1 से ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाता है तो उसे दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान सीरीज के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.


अगर भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 3-2 से जीतता है तो उसे उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया किसी हाल में श्रीलंका को आगामी टेस्ट सीरीज में ना हरा पाए. कुल मिलाकर देखा जाए तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में बाकी तीन मैचों में से 2 हार भारतीय टीम को फाइनल की रेस से बिल्कुल बाहर कर देंगी.


यह भी पढ़ें:


SA vs SL 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 109 रनों से हराया, WTC की पॉइंट टेबल में हुआ बड़ा बदलाव