WTC Final: इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच में रविंद्र जडेजा ने जड़ा नाबाद अर्धशतक, बीसीसीआई ने ट्वीट कर दी जानकारी
भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच खेल रही है. बीसीसीआई ने कल इस मैच के तीसरे दिन के खेल का वीडियो शेयर किया है.
WTC Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से पहले भारतीय खिलाड़ी इंट्रा-स्क्वाड (आपस में दो टीम बनाकर) प्रैक्टिस मैच में खेल रहे हैं. साउथैम्प्टन में खेले जा रहे इस मैच में एक टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में है तो दूसरी टीम की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं. मैच के तीसरे दिन कल भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 76 गेंदों पर 54 रनों की नाबाद पारी खेली. साथ ही तीसरे दिन मोहम्मद सिराज ने भी शानदार स्पेल डालते हुए दो विकेट अपने नाम किए. बीसीसीआई ने एक वीडियो डालकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस मैच के तीसरे दिन के खेल की जानकारी दी.
इंग्लैंड के हालात से तालमेल बैठाने के लिए मेहनत कर रही है टीम
डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले खेले जा रहे इस प्रैक्टिस मुकाबले में भारतीय टीम यहां के हालात से तालमेल बैठाने के लिए जमकर अभ्यास कर रही है. इस मैच के दूसरे दिन ईशांत शर्मा ने भी तीन विकेट अपने नाम किए थे. मैच के दूसरे दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली थी. उनके अलावा शुभमन गिल ने भी 85 रनों बनाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया था. दूसरे दिन के खेल के दौरान कप्तान विराट कोहली ने भी गेंदबाजी में अपने हाथ आजमाए थे और वो केएल राहुल के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे.
बता दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद भारत को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ भी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मैदान पर उतरना है.
यह भी पढ़ें