WTC Final: रोहित शर्मा के पास महेन्द्र सिंह धोनी और कपिल देव के खास क्लब मे शामिल होने का मौका, लेकिन क्या...
Rohit Sharma: अगर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहती है तो वह आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे.
MS Dhoni, Kapil Dev & Rohit Sharma: भारतीय टीम आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में जीती थी. भारत ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी थे. बहरहाल, भारतीय क्रिकेट टीम तकरीबन 10 साल से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास महेन्द्र सिंह धोनी और कपिल देव जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल होने का मौका है. अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहती है तो रोहित शर्मा बेहद खास फेहरिस्त में शामिल हो जाएंगे.
तो इस खास फेहरिस्त में शामिल हो जाएंगे रोहित शर्मा...
अब तक टीम इंडिया के महज 2 कप्तानों ने आईसीसी ट्रॉफी जीतने का कारनामा किया है. पहली बार कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 1983 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. इसके तकरीबन 28 साल महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 का खिताब जीता. हालांकि, इससे पहले महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2007 अपने नाम कर चुकी है. जबकि महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में चैंपियन बनी.
आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन सकते हैं रोहित शर्मा...
बहरहाल, अगर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहती है तो वह आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे. अब तक रोहित शर्मा एक बार आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के कप्तान थे. हालांकि, इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम को कामयाबी नहीं मिली थी. गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला 7 जून से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
क्या डब्लूटीसी फाइनल में टीम इंडिया को मात देगी ऑस्ट्रेलिया? स्मिथ को क्यों है इस बात का भरोसा
WTC Final 2023 के लिए आसान नहीं रही टीम इंडिया की राह, 2 कोच से लेकर 5 कप्तान तक, हुए ये बड़े बदलाव