India vs Australia, WTC Final 2023: रोहित शर्मा के लिए 7 जून का दिन उनके अभी तक के करियर का सबसे बड़ा दिन का कहा जा सकता है. बतौर भारतीय कप्तान रोहित पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम का नेतृत्व करने उतरे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मुकाबले में जब टॉस के समय रोहित शर्मा मैदान पर जा रहे थे तो एक वह सीढ़ियों पर अचानक लड़खड़ा गए.


ओवल मैदान के ड्रेसिंग रूम से निकलने के बाद जब रोहित सीढ़ियां उतर रहे थे, तो उसी समय वह लड़खड़ाए लेकिन उन्होंने खुद को संभाल लिया. हालांकि इसी समय एक फैन का बैनर काफी सभी की नजरों में आ गया. इसमें उस फैन ने बैनर में लिखा कि विराट आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे.






भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले हालात को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में रविचंद्रन अश्विन को ना शामिल करते हुए. 4 तेज गेंदबाज और 1 स्पिन गेंदबाज के साथ खेलने का फैसला किया है. स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा को इस मुकाबले में जगह मिली है.


21 महीने के बाद विदेशी जमीन पर टेस्ट मैच खेलने उतरे रोहित


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा लगभग 21 महीने के बाद विदेशी जमीन पर टेस्ट मैच खेलने उतरे हैं. इससे पहले आखिरी बार रोहित ने इसी मैदान पर इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद चोट के चलते रोहित ने साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के दौरे पर एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला था.


 


यह भी पढ़ें...


World Cup 2023: कश्मीर के बल्ले का लगातार बढ़ रहा है क्रेज, पहली बार वर्ल्ड कप में होगा इस्तेमाल