WTC Final: रॉस टेलर बोले- भारत पर जीत ने 2019 वनडे विश्व कप की भरपाई कर दी
रॉस टेलर और केन विलियमसन की नाबाद पारियों से न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता. टेलर ने विजयी रन बनाया और उसके बाद वह पल आया, जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे.
न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ रॉस टेलर का मानना है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के खिताब ने दो साल पहले वनडे विश्व कप की निराशा को काफी हद तक दूर कर दिया है. बता दें कि कीवी टीम 2019 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताबी मुकाबला और फिर सुपर ओवर टाई होने के बाद उसे बाउंड्री नियम के तहत हार का सामना करना पड़ा था.
रॉस टेलर ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मेरे करियर के शुरू में कुछ उतार चढ़ाव थे. हमारी टीम में तब निरंतरता का अभाव था, लेकिन पिछले कुछ सालों में टीम ने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है. विश्व कप 2019 की निराशा के बाद डब्ल्यूटीसी खिताब निश्चित तौर पर बड़ी उपलब्धि है और संभवत: उसने उसकी भरपाई भी कर दी है."
रॉस टेलर और कप्तान केन विलियमसन की नाबाद पारियों से न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत को आठ विकेट से हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता. टेलर ने विजयी रन बनाया और उसके बाद वह पल आया, जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे.
न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इस बल्लेबाज़ ने कहा, "एक बार विजयी रन बनने के बाद उसके विलियमसन के साथ वापस लौटना और उसके बाद की चर्चाएं, यह ऐसी हैं जिन्हें मैं कभी नहीं भूलूंगा. जब मैं बल्लेबाजी के लिय उतरा तब स्थिति मुश्किल थी. हमने उस मुश्किल समय में बल्लेबाजी की और केन हमारे देश का शानदार कप्तान और खेल का दूत है."
उन्होंने आगे कहा, "वह तब वहां पर था और उस आखिरी गेंद से पहले उसने मुझे घूरा कि जल्दी करो और इसे खत्म करो ताकि उसे ऐसा न करना पड़े. इसलिए चौका जड़ना और जीत का जश्न मनाना शानदार था."