WTC Final Scenario: अगर ड्रॉ हुआ अहमदाबाद टेस्ट और श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हरा दिया पहला टेस्ट? जानें फाइनल के सभी समीकरण
Ahmedabad Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के अहमदाबाद में खेले जाने वाले टेस्ट का नतीजा भारत के WTC फाइनल में पहुंचने के नजरिए से काफी अहम है.

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहले ही जगह बना चुकी है. अब यहां दूसरी टीम कौन सी होगी, इसके लिए टीम इंडिया और श्रीलंका में रेस है. 9 मार्च से एक और जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट खेला जाना है, वहीं इसी दिन से श्रीलंका की टीम क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के सामने होगी. इन दोनों टेस्ट मैचों के नतीजे काफी हद तक WTC के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम को तय कर देंगे.
भारतीय टीम अगर अहमदाबाद टेस्ट जीत लेती है तो वह बिना किसी परेशानी के सीधे WTC फाइनल में पहुंच जाएगी, लेकिन अहमदाबाद में हार या ड्रॉ की स्थिति में उसे न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका सीरीज के नतीजे पर निर्भर रहना होगा. जानें कैसे हैं समीकरण...
समीकरण नंबर-1: अगर भारतीय टीम अहमदाबाद टेस्ट हार जाती है और श्रीलंका दो मैचों की टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड से किसी भी तरह जीत लेती है तो WTC फाइनल में श्रीलंका की टीम पहुंच जाएगी. श्रीलंका और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज ड्रॉ होने या श्रीलंका के हारने पर टीम इंडिया को WTC फाइनल में एंट्री मिल जाएगी.
समीकरण नंबर-2: अगर भारतीय टीम को अहमदाबाद टेस्ट में ड्रॉ खेलना पड़ जाता है तो उस स्थिति में श्रीलंका को हर हाल में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करना होगा, तभी वो WTC फाइनल में पहुंच पाएगी. यानी श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतनी होगी. अगर श्रीलंका ऐसा करने में कामयाब नहीं होती है और 1-0 से भी सीरीज जीत लेती है तो भी टीम इंडिया को WTC फाइनल की टिकल मिल जाएगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही होगा WTC फाइनल!
समीकरणों को देखें तो यह आसानी से कहा जा सकता है कि WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय टीम ही होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि श्रीलंका का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना बेहद मुश्किल है. ऐसे में 7 से 11 जून के बीच लंदन के 'दी ओवल' में भारत और ऑस्ट्रेलिया ही यह महामुकाबला खेलते नजर आ सकती है.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
