WTC Final Scenarios: RCB और पाकिस्तान जैसा हो गया भारत का हाल, अब WTC फाइनल 'ये' हारे और 'वो' जीते के भरोसे
WTC Final India Scenario: मेलबर्न टेस्ट में मिली हार से भारत की WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. जानें भारत-ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट के बाद ताजा समीकरण क्या है.
Team India WTC Final Scenario: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट की हार ने टीम इंडिया को बड़े जख्म दिए हैं. इस हार के बाद रोहित एंड कंपनी का हाल RCB और पाकिस्तान जैसा हो गया है. दरअसल, WTC के फाइनल में प्रवेश करने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतनी थी, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में हार की संभावनाओं को खत्म कर दिया है. ऐसे में अब भारत दूसरों के भरोसे ही WTC फाइनल में प्रवेश कर सकता है.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले ही WTC फाइनल में पहुंच चुकी है. अब भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लड़ाई है. भारत को फाइनल की उम्मीदें जीवित रखने के लिए सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला जाने वाला पांचवां टेस्ट मैच जीतना होगा. अगर टीम इंडिया पांचवां टेस्ट नहीं जीत पाती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. यानी सिडनी में खेला जाने वाला पांचवा टेस्ट ड्रॉ भी होता है तब भी भारतीय टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.
ऐसा भी नहीं है कि भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीत लेगी तो फाइनल में पहुंच जाएगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज 2-2 से ड्रॉ होने पर टीम इंडिया को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज पर नजर रखनी होगी. अगर श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीतेगी, तभी टीम इंडिया WTC फाइनल में पहुंच पाएगी. इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का एक टेस्ट मैच ड्रॉ हो और एक टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम जीते. खैर, ऐसा होना काफी मुश्किल लग रहा है.
अगर श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया और पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया तो फिर श्रीलंका की टीम WTC फाइनल में प्रवेश कर जाएगा. वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में भारत को हरा दिया तो वो सीधा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर जाएंगे. हालांकि, सिडनी टेस्ट हारने की स्थिति में भी कंगारू फाइनल की रेस से बाहर नहीं होंगे. फिर उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतनी होगी.