गायकवाड़, सूर्यकुमार और मुकेश कुमार को मिला IPL में शानदार प्रदर्शन का इनाम, WTC Final के लिए टीम इंडिया से जुड़े
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का इस सीजन शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 11 मैच की 10 पारियों में 42.67 की औसत और 148.26 के स्ट्राइक रेट से 384 रन बनाए हैं.
WTC final, Standby players, Ruturaj Gaikwad: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इंग्लैंड के केनिंग्सटन ओवल मैदान में यह मैच 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा, वहीं 12 जून को रिजर्व डे भी रखा गया है. इस मुकाबले के लिए पहले ही दोनों टीमों का एलान हो चुका था. हालांकि अब बीसीसीआई ने केएल राहुल के रिप्लेसमेंट का एलान किया है. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को उनकी जगह स्क्वॉड में शामिल किया गया है. इसके अलावा तीन खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के रूप में जगह मिली है. इनमें ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और मुकेश कुमार शामिल हैं.
शानदार फॉर्म में ऋतुराज
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का इस सीजन शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 11 मैच की 10 पारियों में 42.67 की औसत और 148.26 के स्ट्राइक रेट से 384 रन बनाए हैं. वह चेन्नई को लगातार अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं. ऋतु ने अपने करियर में अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. वहीं मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. शुरुआती कुछ मुकाबलों में उनका बल्ला खामोश रहा, लेकिन अब वह फॉर्म में लौट आए हैं.
चल रहा सूर्या का बल्ला
सूर्या (Suryakumar Yadav) ने अब तक 10 मैच की 10 पारियों में 29.30 की औसत और 175.45 के स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए हैं. मुंबई के लिए उन्होंने हाल ही में कई महत्वूपर्ण पारियां भी खेली हैं. स्काई ने अपने करियर में 1 टेस्ट मैच खेला है और 8 रन बनाए हैं. वहीं बात करें दिल्ली के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) की तो उन्होंने इस आईपीएल सीजन के 8 मुकाबलों में 6 विकेट अपने नाम किए हैं.
WTC फाइनल के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर).
स्टैंडबाय खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.
ये भी पढ़ें:
WTC Final से बाहर हुए केएल राहुल, BCCI ने किया रिप्लेसमेंट का एलान, इस खिलाड़ी को मिला मौका
PAK vs NZ: हारिस रऊफ के रन आउट पर चला ड्रामा, पाकिस्तान ने वीडियो शेयर कर पूछा- आउट और नॉट आउट