रवींद्र जडेजा को बेहतरीन फील्डर्स में से एक माना जाता है. डब्ल्यूटीसी फाइनल में जब न्यूजीलैंड की टीम जीत की ओर बढ़ रही थी, तब उन्होंने एक बॉल को इस तरह से पकड़ा कि लाखों फैंस को लगा कि उन्होंने कैच लपक लिया है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि क्या यह फेक फील्डिंग मानी जाएगी.
दरअसल, डब्ल्यूटीसी फाइनल के छठे दिन मोहम्मद शमी पारी का 23वां ओवर कर रहे थे और रॉस टेलर स्ट्राइक पर थे. उन्होंने जोरदार तरीके से डिलीवरी काट दी, हालांकि गेंद जडेजा हाथों में जाने से पहले जमीन पर एक बार टप्पा खा चुकी थी.
सभी को लगा जैसे टेलर आउट हो गए
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन फील्डर्स में से एक जडेजा ने गेंद को हाथ लगते ही हवा में फेंक दिया. फील्डर्स कैच लपकने और बल्लेबाज के आउट होने पर आमतौर पर ऐसा करते हैं. एक पल के लिए साउथेम्प्टन के एजेस बाउल ने कई फैंस और यहां तक कि कमेंटेटर्स को भी लगा कि टेलर को वापस पवेलियन जाना होगा. जडेजा ने हालांकि, चेहरे पर चुटीली मुस्कान के साथ गेंद को जल्दी से शमी की ओर फेंक दिया.
गावस्कर ने पूछा, क्या यह फेक फील्डिंग है
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, साइमन डोल के साथ कमेंट्री बॉक्स में थे और उन्होंने तुरंत पूछा कि क्या जडेजा के थियेट्रिक्स को "फेक फील्डिंग" मानी जाएगी.गावस्कर ने पूछा “क्या यह क्षेत्ररक्षण के अंतर्गत आता है? 5 पेनल्टी रन?" हालांकि डोल ने जल्दी और मजाकिया लहजे में जवाब देते हुए कहा कि वे जो कमेंट्री कर रहे थे, वह फेक थी, क्योंकि उनको लग रहा था कि बल्लेबाज के आउट गया था.
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने द रोज बाउल में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बुधवार को भारत को आठ विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया.
https://twitter.com/KingSlayer_Rule/status/1407728471753695232
Ashes 2021: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने की ऐतिहासिक एशेज सीरीज रद्द करने की मांग, जानिए वजह